छत्तीसगढ़

आज दिनाँक 20 अक्टूबर 2020 को *स्व0श्री प्रद्युम्न शर्मा की चतुर्थी क्रिया

 

आज दिनाँक 20 अक्टूबर 2020 को *स्व0श्री प्रद्युम्न शर्मा की चतुर्थी क्रिया* में उपस्थित होकर अभी तक घोषित में से प्राप्त राशि *33100₹( तैतीस हजार एक सौ)* रुपये उनके परिवार को प्रदान किया गया। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति एवं सम्पूर्ण क्रिया प्रयागराज में होने के कारण आज ही अब तक की उपलब्ध राशि प्रदान कर दी गई। उससे पूर्व समिति द्वारा उनकी अंत्येष्टि के दिन भी *4000₹(चार हजार रुपये)* प्रदान की जा चुकी थी। अर्थात अभी तक कुल- *37100(सैंतीस हजार एक सौ रुपये)* प्रदान की जा चुकी है। बाकी घोषणकर्ताओं की सहायताराशि को यथाशीघ्र होने वाले सामाजिक भोज के समय दे दी जावेगी,।

 


*अतः जो सहयोग करना चाहते हैं वे अभी घोषणा कर राशि प्रदान कर सकते हैं*।
अब तक उपलब्ध कुल राशि को हमारी समिति के अध्यक्ष *श्री शैलेंद्र पांडेय जी एवं संरक्षक श्री कृपालु शर्मा जी के करकमलों से परिवार के मुखिया माननीय श्री कृष्णकान्त शर्मा जी* के हाथों सौपी गई।
उक्त अवसर पर समिति के *अध्यक्ष श्री शैलेंद्र पांडेय, संरक्षक श्री कृपालु शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष श्री दिव्यप्रकाश शर्मा, सलाहकारद्वय श्री संजय शर्मा एवं श्री प्रफुल्ल शर्मा संचालक श्री संतोष शर्मा, एवं सचिव श्री विवेक शर्मा के साथ उनके परिवार की ओर से श्री कृष्णकान्त शर्मा,श्री राजा शर्मा श्री पुरणेंद्र शर्मा, श्री आशुतोष शर्मा, श्री सतीश शर्मा एवं श्री नारायण शर्मा उपस्थित थे*।

 

*आ0शा0यु0क0समिति छत्तीसगढ़*

Related Articles

Back to top button