छत्तीसगढ़

जिला प्रशासन के निर्देशानुसार एनएमडीसी ने दवा का किया वितरण

*जिला प्रशासन के निर्देशानुसार एनएमडीसी ने दवा का किया वितरण*

लौह नगरी बचेली में
आज एनएमडीसी के सौजन्य से अपोलो हॉस्पिटल सरकारी हॉस्पिटल और नगरपालिका के तत्वधान में
करोना से बचाव के लिए दवा का वितरण किया जा रहा है
जिसमे जरूरतमंद लोगों ने जागरूकता दिखाते हुए इस मुहिम का हिस्सा बने
और इस तरह के कार्य से लोगो ने शासन और प्रशासन दोनो को धन्यवाद दिया
और बचेली नगर में इस कार्य से हर्ष व्यापत है कि
इस तरह का आयोजन जो जनहित के लिए होता है
इस दवा वितरण के कार्य के लिए अपोलो के सीएमए श्री हक़ और आंगनबाड़ी परियोजना अधिकारी
श्रीमती कल्पना रथ और डाक्टर चंद्रवंशी और बचेली पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूजा संजीव साव और पालिका उपाध्यक्ष उस्मान खान द्वारा सरकारी हॉस्पिटल में एक बैठक कर इस दवा वितरण का रूप रेखा तय किया
उसके बाद सबसे पहले अध्यक्ष जी अपने वार्ड क्रमांक 10 से शुरुवात किया और लोगो के जागरूकता को देखते हुए
बचेली के लगभग सभी क्षेत्रों पे इस कार्य को करने की रूपरेखा तैयार किया जा रहा है दवा वितरण के इस सेवा कार्य मे
बचेली नगर पालिका के अध्यक्ष श्रीमती पूजा संजीव साव और उपाध्यक्ष श्री उस्मान खान पार्षद रीना दुर्गा पार्षद फ़िरोज़ नवाब पार्षद निर्मला टिर्की एल्डरमेन ब्रह्मा सोनानी ,श्रीमती कमला सोनवानी ,श्रीमती सुशीला नियाल,श्री गोपाल कश्यप

 


नगर पालिका के कर्मचारी श्रीमती अनीशा श्रीमती कंचन श्रीमती अंजली गाईन, गणपत
उपस्तिथ होकर इस सेवा कार्य को पूरा किया बचेली अपोलो से श्री शुक्ला जी और सरकारी हॉस्पिटल से श्रीमती सन्ध्या पात्रो जी भी उपस्थित रही

Related Articles

Back to top button