छत्तीसगढ़
निष्प्रयोज्य घोषित फायर टेण्डरों की नीलामी 28 अक्टूबर को,

निष्प्रयोज्य घोषित फायर टेण्डरों की नीलामी 28 अक्टूबर को,
अजय शर्मा जिला ब्यूरो सब का संदेश जांजगीर
जांजगीर-चांपा 16 अक्टूबर 2020/ शासकीय निष्प्रयोज्य फायर टेण्डरों की नीलामी 28 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी कार्यालय मे की जाएगी। जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि निष्प्रयोज्य घोषित फायर टेण्डर अशोक लिलेण्ड (दो नग) वाहन जिला सेनानी कार्यालय खोखरा भाठा जांजगीर मे रखा गया है। नीलामी खुली बोली के आधार पर होगी। धरोहर राशि एक हजार रूपये जमा करना होगा। अधिक जान कारी के लिए जिला अग्निशमन अधिकारी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।