नौकरी लगाने के नाम पर ठगी आरोपित गिरफ्तार
नौकरी लगाने के नाम पर ठगी आरोपित गिरफ्तार
अजय शर्मा जिला ब्यूरो सब का संदेश
जांजगीर मत्स्य विभाग में निरीक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर युवती से साढ़े सात लाख की ठगी करने वाले आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि मामले के मुख्य आरोपी दंपति फरार है पुलिस उनकी पतासाजी में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार मूलमुला थाना अंतर्गत कोनार निवासी उषा कश्यप की जान पहचान धमनी गांव निवासी रितेश दुबे से हुई रितेश दुबे ने मंत्रालय में अपनी अच्छी पहचान होने का हवाला देते हुए मत्स्य विभाग में निरीक्षक के पद पर नौकरी लगाने की बात कही युवती ने उसे गांव आकर अपने माता-पिता से बात करने कहीं इस पर रितेश दुबे अपनी पत्नी रेणु दुबे व एक अन्य युवक गौरव रजक के साथ उषा कश्यप के गांव पहुंची और नौकरी लगाने का दावा किया युवती के परिजन भी उसके झांसे में आ गए और कई किस्तों में लगभग साढ़े सात लाख रुपए दे दिए रुपए देने के बाद भी जब युवती को नौकरी नहीं लगी तो रितेश से पैसा वापस मांगे गए रितेश आश्वासन देता रहा फिर अपना मोबाइल भी बंद कर दिया युवती ने ठगे जाने पर थाने पहुंचकर रितेश दुबे उसकी पत्नी रेणु दुबे वह गौरव रजक उर्फ गगन पिता बिहारी लाल के खिलाफ शिकायत की पुलिस के द्वारा प्रार्थी या ही शिकायत के आधार पर साइबर सेल की मदद से आरोपितों व पीड़िता के कॉल हिस्ट्री की जांच की गई जांच के दौरान मामले में आरोपित की संलिप्तता पाई गई पुलिस ने प्रथिय की रिपोर्ट पर तीनों आरोपी के खिलाफ भादवी धारा 34, 420 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया थाने में उनके खिलाफ जुर्म दर्ज होने की जानकारी मिलते ही तीनों फरार हो गए पुलिस उनकी पतासाजी में जुटी थी आज पुलिस ने मामले में एक आरोपी की युवक गगन पिता बिहारी लाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।