Kondagaon- जगदलपुर से गुजरात ले जाते हुए 78.5 किलो गांजा के साथ 01 तस्कर गिरफ्तार

कोंडागांव। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में, अति पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू के मार्गदर्शन में तथा फरसगांव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में 13 अक्टूबर को थाना फरसगांव के सामने नेशनल हाइवे 30 पर नाका लगाकर जगदलपुर की ओर से आ रही एक कत्था कलर का आयसर वाहन क्रमांक GJ-06-VV- 4723 को रोककर पूछताछ करने पर वाहन चालक ने अपना नाम रमजान भाई शेख पिता उस्मान भाई, उम्र 45 वर्ष निवासी जिला अहमदाबाद गुजरात का होना बताया। वाहन की तलाशी लेने पर ट्रक के पीछे डाला में छुपाकर रखे सफेद रंग की बोरीयों के अंदर भुरे रंग के टेप से लपेटा हुआ 16 पैकेटों में 78 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया और आरोपी के कब्जे से 01 नग मोबाईल, ट्रक का आरसीबुक, नगदी राशि 800 रुपये सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुछताछ करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा को बेचने के जगदलपुर से लेकर गुजरात लेकर जा रहा था। बरामद किए गांजे की अनुमानित कीमत 3,92,500.00 रुपए है। आरोपी द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा का तस्करी करना पाया जाने से आरोपी के विरूद्ध थाना फरसगांव में अप. क्र 104/20 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर 14/10/2020 माननीय न्यायालय भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विनोद कुमार साहू, उनि विवेक सेंगर, सउनि राजकुमार कोमरा, प्र.आर. आसमन मरकाम, आर. कृष्ण कुमार सोनवानी, कृष्ण कुमार साहू, सलीम तिग्गा, दानेंद्र यादव, संदीप नेताम, सहा.आर. किरण नेताम की अहम भुमिका रही।
http://sabkasandesh.com/archives/80439
http://sabkasandesh.com/archives/80350
http://sabkasandesh.com/archives/80442