छत्तीसगढ़

गड्ढे में बैठकर जोगी कॉग्रेस ने किया आंदोलन जनता कॉग्रेस छ. ग. जे कवर्धा के कार्यकर्ताओं ने आज गड्ढों में तब्दिल हो गये सड़क के खिलाफ आंदोलन कर प्रदर्शन किया

गड्ढे में बैठकर जोगी कॉग्रेस ने किया आंदोलन
जनता कॉग्रेस छ. ग. जे कवर्धा के कार्यकर्ताओं ने आज गड्ढों में तब्दिल हो गये सड़क के खिलाफ आंदोलन कर प्रदर्शन किया, पंडरिया ब्लॉक के दामापुर फास्टरपुर मुख्य मार्ग के खिलाफ जोगी कॉग्रेस के कार्यकर्ता आज सड़क पर उतरे जनता कॉग्रेस छ.ग. जे के प्रदेश महासचिव एवं जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति अश्वनी यदु ने बताया की प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बने इस सड़क की तस्वीर मात्र 3 माह में ही बदल गई थी सड़क निर्माण में सम्बंधित विभाग के अधिकारी एवं ढेकेदार द्वारा मिलकर ऎसी निर्माण किया गया की निर्माण के 3 माह के अंदर सड़क जगह जगह से गड्ढा हो गया उस समय विरोध करने पर रिपेरिंग किया गया मगर आज की हालात ये है की सड़क ही गायब है गड्ढे इतने बड़े है की चार पहिया वाहन निकलना असम्भव है आगे अश्वनी यदु ने कहा की अगर 15 दिवस के भीतर मांगे नहीं मानी गई तो चक्का जाम करके आंदोलन किया जायेगा आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव युवा जनता कॉग्रेस छ.ग. अश्वनी यदु छात्र विंग जिला अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी जीतेन्द्र चंद्रवंशी कामेश साहू अतुल राज परमान्द साहू तिलक साहू प्रताप साहू नरोत्तम खांडे चैन चंद्राकर मोहित मल्लाह अंजोर दास राजा राम निषाद उत्तम साहू प्रमोद रजक डाकोर चंद्रवंशी ललित डाकोर चंद्रवंशी आकाश निषाद प्रवीण कुमार नन्द कुमार एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button