अजब गजब
महिला ने रचाई भूत से शादी, 1700 में दी गई थी फांसी की सजा -Woman married Bhoot, hanged in 1700

आपने लव स्टोरी के कई किस्से सुने होंगे। आज आपको एक ऐसी लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में शायद ही आपने पहले कभी सुना और देखा होगा। हो सकता है इस लव स्टोरी पर कई लोगों को विश्वास भी नहीं कर सके लेकिन सच बिल्कुल सही है।
जी हां, हम बात कर रहे है नॉर्दन आयरलैंड के डाउनपैट्रिक शहर में रहने वाली 45 वर्षीय अमांडा टीग की। अमांडा ने किसी मनुष्य से नहीं बल्कि भूत से शादी की। दोनों के बीच पहले दोस्ती से हुई और फिर शादी कर ली।