Uncategorized

*लेंजवारा के संग्रहण केंद्र में बगैर सुरक्षा के करोड़ो रूपये के धान* *(सुरक्षा के साथ रखरखाव एवं व्यवस्था पर सवालिया प्रश्नचिन्ह)*

*बेमेतरा:-* ज़िला मुख्यालय से करीब 15-20 किलोमीटर दूर एवं बेरला विकासखंड के ग्राम लेंजवारा में बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। जहाँ संग्रहण केंद्र में करोड़ो रूपये की धान बिना सुरक्षा एवं व्यवस्था के रख दी गई है। जिससे प्रबंधन की लापरवाही से करोड़ो रूपये की धान चोरी एवं खराब होने की भरपूर आशंका नज़र आ रही है।जिससे शासन-प्रशासन को बड़ी मात्रा में नुकसान हो सकता है।

बताया जा रहा है, कि निकटवर्ती सरदा के संग्रहण केंद्र से सम्बन्द्ध लेंजवारा केंद्र में लापरवाही का आलम आज से ही नही अपितु कई सालों से नज़र आ रहा है। जहां पर धान को बिना उचित सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षित दीवार, लाइटिंग की व्यवस्था के बगैर रखा गया है। जिससे धान की काफी मात्रा खुलेआम तारबंदी घेरा के चलते चोरी होने की संभावना है। वही केंद्र में धान के रखरखाव की बात की जाए तो बरसात के दिन होने के बावजूद ठीक-ठाक से प्लास्टिक सीट से नही ढंकी गयी है इसके अलावा ठीक ठाक सुरक्षित फड़ भी नज़र नही आ रहा है। जिससे पानी पड़ने पर धान के सड़ने की भी आशंका नज़र आ रही है। जिसके प्रति न प्रबन्धन समिति को परवाह है और न शासन-प्रशासन को चिंता है। आलम यह है कि करोडों रुपये के धान खुले में बगैर सुरक्षा एवं व्यवस्था के रखकर शासन-प्रशासन को जिम्मेदार लोगो द्वारा चुना लगाया जा रहा है। जिस पर जिला प्रशासन को संज्ञान में लेने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button