कोविड 19 में काम कर रहे विगत 7 माह से डॉक्टर जगत भी अब संक्रमित
कोविड 19 में काम कर रहे विगत 7 माह से डॉक्टर जगत भी अब संक्रमित
अजय शर्मा सब का संदेश
कोवी ड पेशेंट राज करने वाले दोनों सीनियर डॉक्टर अब कोविड अस्पताल से दूर हो गए हैं सप्ताह भर पहले डॉक्टर मंगलम पूर्णा से संक्रमित हो गए थे अब जिले के सीनियर वकोविक केयर सेंटर के प्रभारी डॉक्टर अनिल जगत को भी करो ना हो गया है इन दोनों डॉक्टरों के बाद अब कूविड़ केयर सेंटर की जिम्मेदारी जूनियर डॉक्टर के कंधे पर आ गई है। कुरौना शुरू होने के बाद से जिले के 3 डॉक्टर डॉ अनिल जगत डॉ आलोक मंगलम व पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर अश्वनी राठौर लगातार कॉविड में काम कर रहे हैं मार्च से यह तीनों डॉक्टर अपने घर परिवार से दूर हैं सबसे बड़ी बात यह है डाकू रोना के फ्रंटलाइन वर्कर हैं जिले में डॉक्टर से की स्थिति को देखकर अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए ड्रा.भी पूरी मेहनत से अपने परिवार से दूर रहकर पूरी सेवा मरीजों की की है आलोक मंगलम मई-जून में भी कोरोना से संक्रमित हुए थे कोरबा में इलाज चला स्वस्थ होने के बाद होम आइसोलेशन पूरा करने के बाद फिर से उन्होंने ज्वाइन कर लिया था पिछले हफ्ते करीब 12 दिन पहले उनकी तबीयत फिर खराब हुई तो उन्होंने टूर्नांत टेस्ट कराया था जिसमें वह नेगेटिव थे फिर भी स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उन्होंने एंटीजन टेस्ट कराया जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए अभी वह एम्स में इलाज करा रहे हैं। डॉक्टर जगत ने कहा मेरी तबीयत ठीक नहीं होने पर पहले टूर्नांत टेस्ट कराया था उसमें नेगेटिव रिपोर्ट आई दवा लेने के बाद भी ठीक नहीं होने पर फिर से एंटीजन टेस्ट कराया जिसमें मुझे पजेटिव बताया गया है मैं हॉस्पिटलाइज हूं हम कोविd मरीजों के इलाज के लिए अपने सहयोगी जूनियर आे को मदद करेंगे वे अब संभालेंगे।
अजय शर्मा जिला ब्यूरो चीफ सब का संदेश जांजगीर खबरों एवं विज्ञापनों के लिए संपर्क करें 9977420682