Uncategorized

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पांडातराई द्वारा आज अनेक माँगो को लेकर उग्र आंदोलन किया गया


Kawardha अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पांडातराई के द्वारा आज उग्र आंदोलन किया गया अभाविप के कार्यकर्ताओं ने 2 घंटे तक नारेबाजी करते रहे और जोर शोर के साथ अभाविप के कार्यकर्ताओं ने विगत 6 माह तक कॉलेज केंपस पर हेल्प डेस्क लगाते रहे हैं हर वर्ष अभाविप के कार्यकर्ताओं ने हेल्प डेस्क लगाते आ रहे हैं इस वर्ष जो कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष 12वीं क्लास के सभी बच्चों को जनरल प्रमोशन कर दिया गया है तो हमारे पांडातराई इकाई में 10 से 12 हायर सेकेंडरी स्कूल है जहां 1000 से 1200 अध्ययनरत कर चुके हैं बच्चे कालेज की सीट फुल हो जाने के कारण वे सभी बच्चे कालेज की चक्कर काट रहे हैं तो शासन प्रशासन को भी समझना चाहिए कि सीट बढ़ोतरी करने में सक्षम नही है तो अभी पांडातराई कॉलेज में प्रथम वर्ष में बी,ए, में 140 व बीएससी में 120 और बीकाम में 60 सीट है तो बाकी बच्चे कहां जाकर पढ़ाई करेंगे अभी कोरोना महामारी के चलते बच्चे बाहर पढ़ाई करने नहीं जा सकते हैं शिक्ष सभी के लिए दिया जाना चाहिए बच्चे के भविष्य को देखते हुए छात्र हित को नजर में रखते हुए कार्यकर्ताओं ने आज महाविद्यालय कैंपस के सामने धरना प्रदर्शन में बैठकर हड़ताल के साथ नारेबाजी करते रहे विगत 2 घंटे तक नारेबाजी करते रहे तब पुलिस प्रशासन हमारे बीच रहे तब जाकर हमारे बीच नायब तहसीलदार साहब पहुंचकर हमारी मांगों को लेकर हमारे बीच रखें तो उन्होंने आगे पहुंचाने पर तत्पर रहें तहसीलदार साहब दो दिन का समय दिया गया है यदि दिवस के भीतर हमारे पास कोई आश्वासन नहीं मिलने पर जिले में उग्र आंदोलन करने की बात कह दी है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विगत 4 साल से सड़क सड़क रोड बनवाने के लिए हर साल कई बार आंदोलन कर चुके हैं अभी तक पूरा नहीं बन पाया है सीट बढ़ोतरी के लिए अवध महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन किए तहसीलदार महोदय का आगमन हुआ मौके पर रास्ता खराब देखकर नायब तहसीलदार भी स्तब्ध रह गई और महाविद्यालय सड़क जल्द से जल्द निर्माण करवाने का आश्वासन किए और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय मार्ग का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा नहीं हुआ तो जिला कार्यालय को घेरने रहने को बाध्य होगा 1 वर्ष पूर्व अभिनेत्री द्वारा धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासन को सड़क निर्माण कराने के लिए लगाया गया था मौके पर उपस्थित पूर्व पंडरिया तहसीलदार द्वारा छह माह के भीतर महाविद्यालय मार्ग निर्माण हो जाने का आश्वासन दिया गया था परंतु आज भी वह मार्ग 1 वर्ष बाद भी नहीं बना है महाविद्यालय मार्ग वर्तमान स्थिति में बहुत ही खराब है बच्चे और स्टाफ सड़क में गड्ढे को दिए जाने के कारण लकड़ी पटनी डालकर आवागमन करने को मजबूर है धरना प्रदर्शन में 150 प्लस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस बीच हमारे जिला संयोजक व प्रदेश सहमंत्री अजय सिंह ठाकुर जी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवनारायण चंद्रवंशी नगर मंत्री कामता प्रसाद निर्मलकर नगर अध्यक्ष ओमशंकर श्रीवास नगर सह मंत्री तुषार चंद्रवंशी एस एफ डी प्रमुख चमन निर्मलकर मीडिया प्रमुख दीप चंद्रवंशी कार्यालय प्रमुख गोलू मल्लाह नगर सह मंत्री शेष नारायण चंद्रवंशी घनश्याम जी राजपूत महाविद्यालय अध्यक्ष प्रमुख माधव चंद्रवंशी अमित चंद्रवंशी सुनील बंजारे राजा यादव सचिन ध्रुव कुशाल निर्मलकर धर्मेंद्र बघेल धर्मेंद्र चंद्रवंशी दीपक क्रांति कुमार मल्लाह अनिल यादव विष्णु साहू रमेश साहू कमलेश्वर साहू प्रदीप पुष्पराज जोशी अमन चंद्रवंशी टीकाराम संजय कुमार आकाश चंद्रवंशी अमित पांडे हेमंत दास राकेश यादव उमेश अरविंद संजू अजय किसान विकास चंद्रवंशी हीरेंद्र बघेल राकेश बघेल छात्रा कार्यकर्ता बहन संगीता चंद्रवंशी रोशनी जायसवाल वंदना एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button