छत्तीसगढ़

धर्मांतरण का कुत्सित प्रयास

धर्मांतरण का कुत्सित प्रयास-
मुंगेली निवासी नयमुद्विन उम्र 23वर्ष निवासी महामाई वाडँ मुंगेली के द्वारा आदिवासी बहन तनु ध्रुव पिता गणेश ध्रुव के साथ विवाह के लिए मुंगेली न्ययालय में
विवाह के लिए 18.9.2020को आवेदन किया गया है , समाचार पत्र में अनापत्ति के लिए ज्ञापन नयीमुद्विन के द्वारा दिया गया है।

 

आदिवासी समाज को जब इस घटना के विषय में जानकारी हुई तो ,मुगेली जिला आदिवासी समाज के प्रमुख लडकी के बताये पते पर गये लडकी से बात करनें तो पता चला उक्त नाम या सरनेम से कोई लडकी नांदघाट में नहीं है ,नांदघाट में मात्र एक परिवार आदिवासी है ,जिनका ना सरनेम इस लडकी से मिलता ना नाम। आदिवासी समाज ने़ ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर से उचित जाँचकर कार्यवाही के लिए माँग किये हैं और कहा है कि ये आदिवासी समाज की लडकी को बरगला कर विवाह करनें का प्रयास है क्योंकी जो पता प्रशासन को दिया गया है वो गलत है और समाज में हमनें पता भी किया है इस नाम और पते में कोई लडकी नह़ी है ,वैसे भीहमारे आदिवासी समाज की सभ्यता संस्कृति उक्त लडके के धर्म से बिल्कुल ही अलग है ,प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा की लडका विवाह कर राजनैतिक लाभ लेनें का प्रयास कर रहा है ,अगर प्रशासन नें तुरंत उचित कदम नहीं उठाया तो आदिवासी समाज आ़दोलन के लिए मजबुर होगा।

 

ये घटना कहीं ना कहीं मुंगेली जिले के शांत वातावरण म़े जहर घोलनें का काम करेगा प्रशासन को चाहिए की जल्द से जल्द उचित कदम उठाकर आदिवासी समाज को न्याय दिलाये
मनीष नामदेव मुंगेली

Related Articles

Back to top button