छत्तीसगढ़
लगातार बढ़ते रेप मामलों के खिलाफ प्रदर्शन नगर पंचायत देवकर

सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651
देश में लगातार बढ़ते बलात्कार जैसे जघन्य मामलों के विरोध में प्रदर्शन। महामहिम जिसमें देश में बढ़ती रेप की घटनाओं में त्वरित कार्यवाही के लिए, मामला फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने के साथ आरोपियों को फाँसी दिए जाने की मांगों के शाथ – मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट मौन धारण कर देवकर के लोगों ने यह कार्य सम्पन्न किया जिसमें माक्स व सोशल डिस्टेंसीग का पुर्ण रुप से भी पालन किया गया