मौसम की बेरुखी भी नही रोक पाई भूपेश को, जनता के बीच इस क्षेत्र में पहुँचने वाले प्रथम मुख्यमंत्री
कोंडागाँव । नारायपुर विधानसभा छेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोलवंड में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल । मौसम में आयी आचनक खराबी की वजह से निर्धारित कार्यक्रम में थोड़ा विलम्ब से पहुचे । सीएम का हेलीकॉप्टर जैसे ही लैंड हुआ उसके कुछ देर बाद ही हल्की बूंदाबादी व आंधी चलने लगी। जब सीएम सभा को सबोंधित कर रहे थे। तब भी स्थिति कुछ ऐसी ही रही, लेकिन सीएम को सुनने पहुंचे लोगों ने को भूपेश बघेल ने निराश नहीं किया ।
10 लाख का सूट पहनने वाले गरीब है मोदी
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, हमारे पीएम अपने को चाय वाला कहते है, लेकिन अब तक किसी ने उनके हाथों से चाय नहीं पी, अपने आप को गरीब बताते हैं और 10 लाख का सूट पहनते हैं, वे अपने को चौकीदार कहते है पर उनके ही कार्यालयों से दास्तावेज गायब हो रहे और देश का पैसा विदेशों को जा रहा है वो नहीं देख पा रहे। मोदी अपने आप को गरीब बोलते है और 10 लाख का सूट पहनते हैं भाजपा के नेताओ ने कहा कि, कालाधन लाएगे और जनधन खातेदारो को 15 लाख देगे, लेकिन उनकी सरकार जाने को है आज तक कालाधन आया और न ही खातेदारों के खाते में पैसे जमा हुए। बल्की घोटाले और भष्ट्राचारी को बढ़ावा मिला है।
अपना भाषण संछेप में पूरा करने के बाद मौसम की खराबी की वजह से सीएम के सुरक्षा गार्डो ने उन्हें मंच से चलने को कहा और वे सीधे हैलीपैंड के लिए रवाना हो गए और उनका हेलीकाफ्टर उड़ गया।
आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पहली बार इस नक्सल छेत्र गोलवंड में किसी सीएम ने कदम रखा था। इसलिए इलाके के लोगों में काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा था।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागाँव 9425598008