छत्तीसगढ़
महिला ने एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दिया दोनों स्वस्थ

अजय शर्मा जिला ब्यूरो चीफ सब का संदेश
अकलतरा डिलीवरी के लिए अकलतरा से जांजगीर जा रही महिला ने एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया जच्चा बच्चा दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है ग्राम किरारी की गर्भवती महिला ईश्वरी सिधार पति राजकुमार सिदार को प्रसव पीड़ा होने पर रविवार को सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा लाया गया जहां से जिला अस्पताल जांजगीर ले जाया जा रहा था की महिला को तेज पीड़ा होने लगी एंबुलेंस को रास्ते में ही सड़क किनारे रोक कर प्रसव कराया गया महिला ने टिलाई के पास एंबुलेंस में ही बेटी को जन्म दिया प्रसव कराने में ग्राम किरारी की मितानिन मीनाक्षी नेताम महिला की सास लक्ष्मी ने प्रसव कराया महिला एवं नवजात को इलाज के लिए जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती करवाया गया