खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
सड़क पर जगह जगह गड्ढे, चलना हुआ दूभर

पाटन–तहसील मुख्यालय के अंतिम छोर पर बसे गांव सिपकोन्हा जहां गांव के पहुंचने के लिए मुख्य सड़क का निर्माण किया गया है परंतु अब वह जर्जर हालत में है व आम रहागीरो को आवागमन में बहुत दिक्कतें आती है, सोनपुर से सिपकोन्हा मार्ग पर जगह जगह गड्ढे निकाल आए हैं, गांव में पहुंचने एक ही मार्ग होने के कारण आम जनता, स्कूली बच्चे, कालेज के छात्राएं, व रोजमर्रा के कामधाम करने वाले इस मार्ग पर आवागमन करते हैं, चुकी सड़क पर गड्ढे होने से समझ नहीं आता है कि सड़क पर गड्ढे है या गड्ढों पर सड़क अब ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से इस मार्ग को बनाने की मांग कर रहे हैं