छत्तीसगढ़

बैठक में व्यक्तिगत, सामुदायिक, वन अधिकार और सामुदायिक वन संसाधन अधिकार के पट्टा वितरण के लिए किया पात्रों का चयन*

*जिला स्तरीय वन अधिकार समिति सम्पन्न*

*बैठक में व्यक्तिगत, सामुदायिक, वन अधिकार और सामुदायिक वन संसाधन अधिकार के पट्टा वितरण के लिए किया पात्रों का चयन*

कवर्धा, 1 अक्टूबर 2020। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आज गुरुवार को जिला कार्यालय के सभा कक्ष में जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मंशा अनुसार 2 अक्टूबर को वन अधिकार अधिनियम 2006 अंतर्गत सामुदायिक वन अधिकार मान्यता पत्र तथा सामुदायिक वन संसाधन अधिकार मान्यता पत्र वितरण के लिए प्राप्त आवेदनों का चयन किया गया।

जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक में व्यक्तिगत वन अधिकार मान्यता पत्र के अंतर्गत पुनर्विचार के लिए कुल 15268 प्रकरण में से जिला स्तरीय वन अधिकार समिति ने 3 को पात्र पाया। उसी प्रकार सामुदायिक वन अधिकार मान्यता पत्र के अंतर्गत कुल 563 वन अधिकार मान्यता पत्र आवेदन पात्र पाए गये। इसी तारतम्य में सामुदायिक वन संसाधन अधिकार मान्यता पत्र में 13 मान्यता पत्र अधिनियम के नियमानुसार पात्र पाए गए। जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर ने की। नोडल ऑफिसर सहायक आयुक्त आदिवासी श्री आर एस टण्डन, वन मंडल अधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर बतौर सदस्य बैठक में उपस्थित थे। साथ ही नामांकित,मनोनीत सदस्य श्री मुखी राम मरकाम, श्रीमती मीना नीलू चंद्रवंशी, एवं अन्य सदस्य भी जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button