नवागढ़ थाने में पदस्थ नगर सैनिक रज्जू तिवारी की हत्या करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार
अजय शर्मा जिला ब्यूरो चीफ जांजगीर
जांजगीर–नवागढ़ थाने में पदस्थ रज्जू प्रसाद तिवारी नगर सैनिक पीता हर प्रसाद तिवारी उम्र 54 साल साकीन अमोरा को अवरी द अमोरा के बीच मेन रोड में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से गले चेहरा और शरीर में प्राणघातक वार कर हत्या कर दिया है प्रार्थी राम प्रताप तिवारी की रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में अपराध कायम किया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के द्वारा प्रकरण में तत्काल कार्यवाही के दिशा निर्देश पर एसडीओपी जानकी श्री जितेंद्र चंद्राकर दिनेश्वरी नंद के कुशल मार्गदर्शन में विवेचना की गई विवेचना के दौरान गवाहों का कथन लिया गया घटनास्थल का सीसी टीवी फुटेज टावर डंप संदेहियों का सीडीआर लिया गया विवेचना के दौरान संदेही संतोष मधुकर पीता भागीरथी मधुकर उम्र 40 साल सकिन कटौद से पूछताछ की गई जो अपराध का रीत करना स्वीकार किया पूछताछ में बताया कि मृतक रज्जू प्रसाद तिवारी से आरोपी संतोष मधुकर दो-तीन साल पहले 1लाख रुपए ब्याज पर लिया गया था बाद में थोड़ा थोड़ा करके दो तीन लाख रुपए ब्याज पर ले लिया था धीरे धीरे पैसा लौटा रहा था बीच में उसकी पत्नी की तबीयत खराब होने से पैसा नहीं लौटा पाया ब्याज भी नहीं पता पाया जिस कारण से मृतक आरोपी संतोष मधुकर को हमेशा गाली गलौज करता था जिससे आरोपी त्रस्त हो गया था और इस बात को अपने लड़के जयप्रकाश और अन्य को बताया जिसके बाद तीनों ने मिलकर रज्जू तिवारी को जान से मारने का प्लान बनाया इसके लिए आरोपी के लड़कों के दोस्त मनीष शास्त्री सुनील पंकज पीता गंगाधर एवं एक अन्य को दोस्ती का वास्ता देकर तैयार किए आरोपी संतोष मधुकर पिता भागीरथी मधुकर उम्र 44 साल उसका लड़का जयप्रकाश एवं एक अन्य तथा लड़कों के दोस्त मनीष शास्त्री पिता कन्हैया लाल शास्त्री उम्र 22 साल सुनील पंकज पिता गजाधर पंकज उम्र 24 साल एवं एक अन्य सभी लोग मिलकर आरोपी संतोष के घर कटोड में राजू तिवारी को जान से मारने का प्लान बनाएं और प्लान के तहत आरोपी संतोष मधुकर अपने लड़कों और उसके दोस्तों को रज्जू तिवारी के घर वापस जाने का सूचना दिया और आरोपी के लड़के और उनके दोस्तों तीन व्यक्ति घटनास्थल पर आरोपी का इंतजार करने लगे दो आरोपी रज्जू प्रसाद तिवारी का पीछा करते गए घटनास्थल पर पहुंचने पर आरोपियों द्वारा मृतक को चाकुओं से वार कर हत्या कर पांचों आरोपी अमोरा की ओर एक मोटरसाइकिल में भाग गए आरोपी संतोष मधुकर जांजगीर की ओर भाग गया। कुछ देर बाद सभी आरोपी पामगढ़ मेऊं भाटा मैं कथा हुए वहां से सुबह वापस ग्राम कतोड आए प्रकरण में आरोपियों के मेमोरेंडम के आधार पर घटना में प्रयुक्त पांच चाकू दो मोटरसाइकिल एवं आरोपियों के मोबाइल तथा घटना के समय पहने कपड़े को जब तक किया गया है सभी छह आरोपियों का कृत्य धारा सदर का पाए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त कारवाही में डीएसपी परमेश्वर थाना प्रभारी नवागढ़ के नेतृत्व में वीके पांडे योगेश पटेल आर मथुरा प्रशिक्षु डीएस पी रजत नांग एवं साइबर सेल का योगदान रहा।