छत्तीसगढ़

साहिल किनण यादव ने बनाया ममतामई मिनी मात की पोस्टर आर्ट पेंटिंग , आर्ट पेंटिंग , आर्ट पेंटिंग ,अपने खालि समय में ।

साहिल किनण यादव ने बनाया ममतामई मिनी मात
की पोस्टर आर्ट पेंटिंग , आर्ट पेंटिंग , आर्ट पेंटिंग ,अपने खालि समय में ।

रायपुर के साहिल किनण यादव अपने घर पर ख़ाली समय का सदुपयोग कर रहे हैं। सतनाम पंथ की प्रचारक ममतामई मिनी माता की पेंटिंग बना रहे हैं ।
कोरोनावायरस का कहर भारी मात्रा में फ़ैल रहा है। छत्तीसगढ़ के बहुत से जिलों में लाॅकडाउन अभी भी है
ऐसे में आना जाना बहुत कम है।भीर भी बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है ,पुरे छत्तीसगढ़ ही नहीं अपितु पुरे देश परिसान हैं, साहिल अपने घर में पांच घंटे पोस्टर आर्ट पेंटिंग कर के अपना समय बिताते हैं और, बलवीर गजानंद स्वाभिमानी चित्रकार से गाईड लेंते रहते हैं।
बलवीर गजानंद स्वाभिमानी चित्रकार को अपना गुरु देव मानते हैं । साहिल किरण यादव नेशनल पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button