छत्तीसगढ़

लोकतंत्र को मजबूत करने अभाविप दिलाया शपथ, नए मतदाताओं ने अपना वोट पहले करने लिया संकल्प

भानपुरी – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा देश भर में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शासकीय महाविद्यालय भानपुरी में भी अभाविप कार्यकर्ताओं ने छात्र छात्राओं से मतदान करने का संकल्प दिलाया कालेज के सैकड़ो नए मतदाताओं ने पहले स्वयं का मतदान करने और फिर निशक्तों, बुजुर्गों का मतदान कराने में सहयोग करने का प्रण लिया । और जागरूकता से सम्बंधित प्रपत्र वितरण किया गया।
अभाविप के जिलाबसहसंयोजक कमलेश दीवान न कहा कि संविधान ने प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करने का अधिकार दिया है लोकतंत्र को मजबूत करने और स्वस्थ लोकतंत्र के लिए प्रत्येक मतदाता को राष्ट्रहित और भारत के गौरव के लिए वोट देने की आवश्यकता है भारत विश्व मे सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है इसलिए प्रत्येक भारतीय की जवाबदेही है कि स्वयं का मतदान करने के पश्चात औरों का भी मतदान कराये ।
अभाविप भानपुरी के नगर मंत्री लखेश्वर वैध ने कहा कि देश की अखंडता और गौरव के लिए युवा वर्ग को आगे आकर एक सशक्त भारत और नए भारत के निर्माण में सहयोग करना चाहिए इस अवसर पर अभाविप के नगर मंत्री लखेश्वर वैध, कमलेश दीवान टिकेश्वर मौर्य, पितेश्वर बघेल,आसमान बघेल , नवीन धुव्र, टिकेश मौर्य, ओमकार यादव ,ओमप्रकाश कश्यप, रितेश यादव, प्रहलाद चौधरी, प्रहलाद सेन, योगेश बंछोर, तेजेश्वर पाणिग्राही, देवेश सेठिया, अंजू कुरे, दुर्गा कश्यप, उदय मौर्य, फतेसिंग कश्यप, सोमन बघेल, तुलसीदास कश्यप, कार्तिक, योगेश बघेल समेत छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागाँव 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button