छत्तीसगढ़

Kondagaon_ ग्राम पंचायत कुँए में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मचारीयों का नदारद, बीएमओ डॉ बीसेन से शिकायत

राजीव गुप्ता@केशकाल। छत्तीसगढ़ राज्य के साथ केशकाल नगर में कोरोना के बढते संख्या को देखते हुये आति संवेदनशील एवं पहॅुचविहीन क्षेत्र कुँए के ग्रामीणों द्वारा कुँए में संचालित उपस्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मचारी न रहते हुये हमेशा गायब रहने के चलते कोरोना जैसे महामारी एवं अन्य संक्रमित बिमारियों के लिये ग्रामीण जनों को अपने ईलाज करने के लिये दर दर भटकने में मजबूर होने की जानकारी ग्रामीण जनों द्वारा सरपंच ग्राम पंचायत कुंए के सरपंच श्रीमती सगबती मंडावी की हस्ताक्षर के साथ संयुक्त हस्ताक्षर युक्त शिकायत पत्र दिनांक 24 सितम्बर 2020 को केशकाल स्वास्थ्य केन्द्र में पहॅुचकर बीएमओ डाॅ डी के बीसेन केशकाल को सौंपा गया है। ज्ञापन प्राप्त करने के बाद उपस्थित ग्रामीणजनों के द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारी हमेशा गांव में नहीं रहने के चलते ग्रामीण जनों को उनके ईलाज के लिये भारी कठिनाई होने के साथ कार्यरत कर्मचारियों को जल्द से जल्द उपस्वास्थ्य केन्द्र कुंए भेजने का अनुरोध किया गया। जिस पर डाॅक्टर द्वारा ग्रामीणजनों को उनके समस्याओं पर जल्द से जल्द जांच कार्यवाही करते हुये समस्या का निराकरण शीघ्र करने का आश्वासन दी है।

http://sabkasandesh.com/archives/78067

http://sabkasandesh.com/archives/78058

http://sabkasandesh.com/archives/78103

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button