दुकान में लगी आग बगल के फ्लैट तक फैली, परिवार को रेस्क्यू कर बचाया

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- राजधानी रायपुर के शंकर नगर इलाके में सोमवार की सुबह एक दुकान में आग लग गई। दुकान में लगी यह आग तेजी के साथ दुकान के ऊपर स्थित गोदाम में भी फैल गई और इसके बाद इसी बिल्डिंग में स्थित एक फ्लैट तक यह आग पहुंच गई। इस फ्लैट में एक परिवार फंसा हुआ था, जिसे स्थानीय युवकों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
घटना में फ्लैट में रहने वाले पति पत्नी व एक अन्य को मामूली चोटें आई हैं। दुकान में रखा सारा सामान आग की जद में आकर खाक हो गया। घटना स्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने बाद में आग को काबू किया।
फायर ब्रिगेड कर्मचारियों से मिली जानकारी के मुताबिक शंकर नगर स्थित एक सुपर मार्केट में नीचे दुकान और ऊपर गोदाम में था। आग संभवत: शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी और तेजी के साथ फैलती गई।
फायर ब्रिगेड टीम जब घटना स्थल पर पहुंची तो आसपास के युवा बाजू दुकान के बाजू वाले फ्लैट में फंसे परिवार को बचाने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद वहां से लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया। घायलों को उपचार के लिए आंबेडकर अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117