छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ जिला बेमेतरा विकासखंड इकाई बेरला द्वारा संविदा स्वास्थ्य कर्मी संघ के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं

बेरला- देश के हर प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है। इसी बीच छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ जिला बेमेतरा विकासखंड इकाई बेरला द्वारा संविदा स्वास्थ्य कर्मी संघ के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। उल्लेखनीय है कि,छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सुविधाओं को सुचारू रूप से चलाने में इनका विशेष योगदान रहा है ।वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने विधानसभा के चुनावी एजेंडे में इन संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की घोषणा की थी, किंतु शासन के द्वारा इनके कल्याण में कोई भी सकारात्मक रुख नहीं दिख रहा है;इस कारण से नाराज कर्मचारी शासन के उदासीनता के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के 1 सूत्रीय मांग के तहत समस्त 13000 स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है।संविदा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा हड़ताल में जाने के पूर्व नियमितीकरण के लिए 12 सितंबर को माननीय मुख्यमंत्री जी और माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी समेत अन्य उच्च अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया था और मेल संप्रेषित किया गया था। जिसके बाद भी उचित कार्यवाही ना किए जाने पर संघ ने समस्त एनएचएम कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के आह्वान पर बेरला विकासखंड के समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारी और कर्मचारियों से 19 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का आह्वान किया है।संविदा कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के निर्णय से विकासखंड के स्वास्थ्य सुविधाओं और स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ की हड्डी टूट गई है और इससे इस क्षेत्र के नागरिकों में स्वास्थ्य स्टाफ की कमी को गंभीरता से लिया है। बेरला विकासखंड के स्वास्थ्य स्टाफ के अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने से कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच लोक स्वास्थ्य सेवा ठप्प होने से क्षेत्र के नागरिक गणों को चिंतित कर दिया है।

 

सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651

Related Articles

Back to top button