खास खबरछत्तीसगढ़

छग.पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम मा.महेश चंद्रवंशी भाटापारा व बलौदाबाजार दौरे के दौरान नगर आगमन हुआ आगमन पर नाका नम्बर एक बिजली ऑफिस के पास भव्य स्वागत किया गया ।


संवाददाता@जीवन यादव

कवर्धा। (सबका संदेश) छग.पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम मा.महेश चंद्रवंशी भाटापारा व बलौदाबाजार दौरे के दौरान नगर आगमन हुआ आगमन पर नाका नम्बर एक बिजली ऑफिस के पास भव्य स्वागत किया गया ।

जहां से युकां विधानसभा अध्यक्ष मोहन निषाद की मोटर सायकिल में बैठ एन एस यू आई और युवा कार्यकर्ताओ के साथ भव्य रैली के साथ स्थानीय विश्राम गृह पहुँचे जहां *वे सभी कांग्रेसियो से सौजन्य भेंट कर सभी से राजनैतिक चर्चा करते राज्य सरकार व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा छत्तीसगढ़ के हित में किये व कराये जा रहे कार्यो के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते ये भी बताये की इसके पूर्व भाजपा सरकार में पिछड़ा वर्ग से सम्बंधित महत्वपूर्ण विभागों को स्वयं मुख्यमंत्री अपने अधिकार क्षेत्र में रख पिछड़ा वर्ग के लोगो को उनके अधिकार से वंचित किया कांग्रेस सरकार बनते ही भूपेश बघेल जी पिछड़ा वर्ग से जुड़े संवैधानिक संस्थाओं को स्वतंत्र रूप से पिछड़ा वर्ग के लोगो को स्वतन्त्र रूप से कार्य करने अधिकार दिया,कोरोना काल मे केंद्र सरकार के द्वारा किये जा रहे सौतेले व्यवहार के बावजूद छत्तीसगढ़ में गरीब मजदूर,आदिवासियों सहित सभी वर्ग के लोगो के हित में समान रूप से महत्वपूर्व निर्णय लेते राज्यवासियों की सभी परेशानियों से निजात दिलाने कोई कोर कसर नही छोड़े ये सरकार व मंत्रिमंडल के सभी सम्मानित मंत्रीगणों की टीम वर्क से ही सम्भव हुआ ।
श्री चन्द्रवंशी ने सभी कांग्रेसियो से व्यक्तिगत रूप से रूबरू होते चर्चा किये व सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुचाने सक्रियता से कार्य करने निवेदन किया ।
उसके बाद वे पिछड़ा वर्ग आयोग के माध्यम से प्राप्त अधिकार व सम्बंधित अन्य विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा किये इस दौरान साहू समाज से किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामबिलास साहू,नारायण साहू, रोहित साहू,डॉ. गोपाल साहू, नारायण साहू,रोहित साहू,चंदू साहू,कौशल साहू,महेंद्र साहू, सोनी समाज से संतोष सोनी,नमन सोनी, निषाद समाज से मोहन निषाद, देवांगन समाज से विनोद देवांगन,अभय देवांगन, मानिकपुरी समाज से लालू मानिकपुरी,दीपक मानिकपुरी,सत्तू मानिकपुरी व वर्मा समाज से राजेन्द्र वर्मा , यादव समाज से राजा यादव ,लोकेश यादव आदि से आयोग से जुडे सभी महत्वपूर्व अधिकारों की जानकारी देते उस पर कार्य करने कहते महत्वपूर्व राय व सुझाव देते किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो तत्काल अवगत कराते संपर्क करने कहा।
कार्यकर्ताओ ने श्री चन्द्रवंशी को बिटकुली पंचायत में पिछड़ावर्ग व सर्व समाज की सुविधा हेतु अटल समरसता भवन निर्माण कार्य करवाने राजा तिवारी के साथ ज्ञापन भी सौंपा ।
श्री चन्द्रवंशी भाटापारा के सभी कांग्रेस नेताओं व जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं से भी विस्तारपूर्वक चर्चा की इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नारायण साहू,कमल ठाकुर, पूर्व सभापति वरिष्ठ कांग्रेसी राजू गुप्ता, जिला कांग्रेस महामंत्री मनोज जैन, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अजित बाजपेई, पूर्व जिला महामंत्री संतोष सोनी , नगर पालिका उपाध्यक्ष त्रिलोक सलूजा, सभापतिगण सुशील सबलानी,नेम तिवारी,रोहित साहू, पार्षदगण दीपक निर्मलकर, पार्षद प्रतिनिधिगण विक्की ठाकुर, राजेन्द्र वर्मा,राजेश चूटे,शैलेन्द्र अहिरवार, जिला कांग्रेस संयुक्त सचिव पूर्व पार्षद अय्यूब बांठिया पूर्व पार्षद संजय बघेल, प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस हेमन्त उपाध्याय, जिला अध्यक्ष ऑल इंडिया कांग्रेस संघ राजा तिवारी, युवा कांग्रेस नेता मनमोहन कुर्रे, पालक संघ अध्यक्ष सोनू शर्मा,जहीर बांठिया, जिला मीडिया प्रभारी अल्पसंख्यक विभाग फैजान अहमद, विधानसभा अध्यक्ष आदिल चनेजा, युवक कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी लोकेश मंगलानी, सरपंच लखेश्वर वैष्णव, पूर्व प्रदेश सचिव इंटक मनीष पंजवानी,लोकेश मराठा,ऐश्वर्य निहाला,अल्ताफ खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे ।
जिसके पश्चात वे वरिष्ठ कांग्रेसी नारायण साहू व चंदू साहू के साथ बलौदाबाजार प्रस्थान किये।

Related Articles

Back to top button