खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जिला अस्पताल परिसर क्षेत्र से हटाया गया अतिक्रमण

दोबारा दुकानें लगाये जाने पर होगी एफआईआर दर्ज

दुर्ग! जिला कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा बार-बार चेतावनी देने के बाद आज जिला अस्पताल परिसर क्षेत्र से अवैध रुप से पसरा लगाकर व्यवसाय करने वालों को सख्ती पूर्वक आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के द्वारा हटवाया गया। उन्होनें जिला अस्पताल परिसर को खाली कराकर कड़ी हिदायत दी कि दोबारा यहॉ दुकानें न लगायें। अन्यथा अतिक्रमण करने पर एफआईआर दर्ज करायी जाएगी ।

उल्लेखनीय है कि जिला और शहर में कोरोना संक्रमण की संख्या निरंतर बढ़ रहा है एैसे समय में आम जनता और व्यवसाय करने वाले लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं। जिसके कारण संक्रमण निरंतर बढ़ रहा है। इस संबंध में आयुक्त  बर्मन ने बताया कि जिला कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के द्वारा जिला अस्पताल के पास अवैध रुप से कपड़ों की दुकानें लगाकर किये गये अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। उन्होनें बताया व्यवसाय करने वालों के कारण जिला अस्पताल परिसर क्षेत्र में अधिक भीड़-भाड़ रहता हैं। कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्ति को वहीं पर स्थित मरच्यूरी में रखा जाता है, अधिक संख्या में लोगों की आवाजाही हो रही है। स्वास्थ्य अधिकारी एवं जागरुक नागरिकों द्वारा इस संबंध में शिकायत कर अतिक्रमणों को हटाने की मांग की गई है। अस्पताल परिसर क्षेत्र में महावीर रेस्टारेंट से लेकर मरच्यूरी तक लोग दुकानें लगा रहे थे। भीड़-भाड़ होने से संक्रमण का खतरा बना हुआ है। जिसे देखते हुये आज निगम का अतिक्रमण दस्ता प्रभारी शिव शर्मा के नेतृत्व में अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की। उन्हें सख्त चेतावनी दी गई है कि दोबारा अस्पताल परिसर क्षेत्र में बाउण्ड्रीवाल किनारे किसी भी प्रकार का दुकान लगाये जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुये एफआईआर दर्ज करायी जाएगी। जिसका वे स्वयं जिम्मेदार होगें।

Related Articles

Back to top button