School Time Table Change Notice: बदल गया स्कूलों का समय.. भीषण गर्मी के बीच प्रशासन ने लिए बड़ा फैसला, आप भी देख लें नया टाइम-टेबल

School Time Table Change Notice: ग्वालियर: देशभर के अलग अलग हिस्सों के साथ ही मध्यप्रदेश में भी भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। इसे देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया। ग्वालियर के स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों की टाइमिंग को लेकर आदेश जारी किया है। जिसके तहत अब सुबह 7 से 11 बजे तक बच्चों की क्लास लगेगी। इस आदेश से स्कूली बच्चों को बड़ी राहत मिलेगी।
जारी आदेश में कहा गया है कि, ग्वालियर जिले के तापमान में लगातार वृद्धि होने के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुये जिला अन्तर्गत संचालित समस्त शासकीय / अशासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सैकेण्डरी विद्यालयों में संचालित कक्षा नर्सरी से 12वीं तक की समस्त कक्षायें दोपहर 12:00 बजे तक संचालित होंगी। परीक्षायें यथावत संचालित होंगी।
पारा पहुंचा 40 के पार
School Time Table Change Notice: गौरतलब है कि, प्रदेश में सूर्य की तपिश तेज हो गई है। एमपी के बड़े शहरों में पारा 40 के करीब पहुंच गया है। इसके अलाव प्रदेश के अन्य जिलों में भी भीषण गर्मी से दोहपर में लू जैसे हालात बन रहे है। गर्मी के चलते नदियों का जल स्तर गिर गया है। दूसरी ओर अब गर्मी का असर अब स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। कई जिला प्रशासन ने लू से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है। गर्मी में लू लगने के साथ ही दूसरी जल जनित बीमारियों की संभावना होती है।