नागरिक आपूर्ति निगम के गोदामों से उचित मूल्य की दुकानो में भंडारण के पूर्व एवं शालाओं में पहुॅचने के पश्चात् खाद्यान्न (चावल) की गुणवत्ता की होगी जांच
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/09/Screenshot_2020-09-05-16-41-39-54-1.jpg)
नागरिक आपूर्ति निगम के गोदामों से उचित मूल्य की दुकानो में भंडारण के पूर्व एवं शालाओं में पहुॅचने के पश्चात् खाद्यान्न (चावल) की गुणवत्ता की होगी जांच
गुणवत्ता की जांच हेतु जांच दल गठित
मुंगेली 09 सितम्बर 2020// कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज यहां बताया कि नागरिक आपूर्ति निगम के गोदामों से उचित मूल्य की दुकानो में भंडारण के पूर्व एवं शालाओं में पहुॅचने के पश्चात् खाद्यान्न (चावल) की जांच की जाएगी। ताकि शालाओं मे अध्ययनरत् बच्चों को गुणवत्ता युक्त चावल मध्यान्ह भोजन के रूप में दिया जा सके। इस हेतु उन्होने चावल (खाद्यान्न) की गुणवत्ता की जांच हेतु जिला और विकास खण्ड स्तर पर जांच दल गठित किया है। जिला स्तर पर गठित जांच दल में जिला खाद्य अधिकारी श्री विमल कुमार दुबे, नागरिक आपूर्ति निगम मुंगेली के जिला प्रबंधक श्री मुकेश दुबे और समग्र शिक्षा मंुगेली के सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री मोहित तिवारी होंगे। इसी तरह विकास खण्ड स्तर विकास खण्ड मुंगेली के लिए गठित दल में विकास खण्ड मुंगेली के खाद्य निरीक्षक श्री सुशील कुमार टंडन, डिपो इन्चार्ज मुंगेली श्री ए.डी. भास्कर, मुंगेली के सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री गोपाल कृष्ण दुबे होंगे।
विकास खण्ड लोरमी के लिए गठित दल में विकास खण्ड लोरमी के खाद्य निरीक्षक श्री हरि शरण सिंह क्षत्री, डिपो इन्चार्ज लोरमी श्री रोहित यादव, लोरमी के सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री राजेन्द्र निर्मलकर और विकास खण्ड पथरिया के लिए गठित दल में विकास खण्ड पथरिया के खाद्य निरीक्षण श्री संदीप पांडे, डिपो इन्चार्ज गितपुरी श्री जितेंद्र घृतलहरे और पथरिया के सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री यतेन्द्र भास्कर होंगे।