खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
धारा 377 को हटाये 2 वर्ष पूर्ण होने पर तृतीय लिंग समुदाय ने की खुशी जाहिर

भिलाई। नेहरू नगर स्थित राशि पार्क में संघर्ष एक जीवन समिति व विकास अनुसंधान संस्थान टीआई के द्वारा अंग्रेजों के शासन काल में लगाये गये धारा 377 को अपराध की श्रेणी में रखा गया था जिसे सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दो साल पूर्व 6 सितंबर 2018 को हटाये जान के 2 वर्ष पूर्ण होने पर तृतीय लिंग समुदाय ने खुशी जाहिर किया एवं एक सामुदायिक कार्यक्रम रखा जिसके मुख्य अतिथि नेहरू नगर वार्ड 3 के पार्षद जय प्रकाश यादव उपस्थित थे। संघर्ष एक जीवन समिति के अध्यक्ष कंचन सेंदरे ने बताया कि लंबे समय के बाद सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एतिहासिक फैसला लिया गया जिसमें धारा 377 को अपराध की श्रेणी से मुक्त किया गया। साथ ही तृतीय लिंग समुदाय को सम्मान पूर्ण जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम में तृतीय लिंग समुदाय द्वारा यहां वृक्षारोपण भी किया गया तथा समाज से भी आग्रह किया गया कि तृतीय लिंग समुदाय को भी समाज के मुख्यधारा से जोड़े।
इस दौरान मुख्यअतिथि जय प्रकाश यादव ने कहा कि तृतीय लिंग समुदाय को भी राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड बनाने में जो समस्या है, उन्हें दूर किया जायेगा। इस दौरान तृतीय लिंग समुदाय के मुख्य रूप से कंचन सेंदरे, हसीना किन्नर, आवाज, नितेश, विकास सहित बड़ी संख्या में उपस्थित थे।