छत्तीसगढ़
उमेश ने बनाया बलवीर गजानंद स्वाभिमानी चित्रकार की चित्र

उमेश ने बनाया बलवीर गजानंद स्वाभिमानी चित्रकार की चित्र
ग्राम सीली जिला मुंगेली के रहने वाले उमेश साहू ने बलवीर गजानंद स्वाभिमानी चित्रकार की चित्र बनाकर सबको हैरान कर दिया है ,कल तक जो दुसरो की चित्र बनाता था ,आज उन्हीं के फैन उन्ही का तस्वीरें बनाकर सबको हैरान कर दिया है। बलवीर गजानंद स्वाभिमानी चित्रकार बहुत जल्दी से पेंटिंग क्लास कुंडा में लगाने वाला है ताकि कुंडा के युवा विश्व लेबल कि पेंटिंगअवार्ड पाकर कुंडा ब्लाक का नाम उचा कर सके इसी लक्ष्य के साथ बलवीर गजानंद स्वाभिमानी चित्रकार का प्रयास तेजी से चल रहा है।