भिलाई के कोविड हॉस्पिटल कचान्दुर में मरीजों ने किया हंगामा

भिलाई । दुर्ग जिले के कोविड हॉस्पिटल कचान्दुर में आज मरीजों ने जमकर हंगामा कर दिया । दरअसल कोरोना पॉजिटिव मरीजों को 5 दिन के उपचार के बाद छुट्टी देकर मरीज को घर में आइसोलेट होने के लिए भेजा जा रहा है, ऐसे में 1 सितम्बर को भर्ती हुए मरीजों की आज छुट्टी की जानी थी जिसको लेकर वो घर जाने कि तैयारी में थे, और उनके परिजन भी उनको लेने अस्पताल पहुच गए थे, ऐसे में उस वक्त अस्पताल में हंगामा खड़ा हो गया जब प्रबंधन द्वारा यह जानकारी दी गई कि प्रोटोकॉल में बदलाव के चलते अब मरीज को कम से कम 14 दिन अस्पताल में रहना होगा ! जिसको लेकर मरीजों ने हंगामा खड़ा कर दिया, जिसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा समझाईस देकर हंगामे को ख़तम किया गया साथ ही उन मरीजों से घर में आइसोलेट होने को लेकर फार्म भरवाकर उन्हें छुट्टी दे दी गई !
जांच करने कहा है – कलेक्टर
इस मामले में कलेक्टर डॉ. भूरे ने कहा है कि कोविड सेंटर कचांदुर में मरीजों के हंगामे की जानकारी मिली है, नोडल अधिकारी को जांच करने कहा गया है। कोविड़ सेंटर में स्वस्थ्य होने के बाद मरीजों को छुट्टी दी जा रही है । पूरे प्रदेश में स्वस्थ्य होने के बाद मरीजों का दोबारा रेपिड एंटिजन टेस्ट नहीं किया जा रहा है । छुट्टी के बाद मरीजो को सभी दिशानिर्देशों का पालन करने कहा जा रहा है ।