ट्राफिक द्वारा जारी किये वाट्सअप नंबर से आम नागरिकों को मिलता लाभ ’’
भिलाई। पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात बलराम हिरवानी के मार्ग दर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक, गुरजीत सिंह, यातायात के नेतृत्व में एक शासकीय मोबाईल नंबर का उपयोग आम नागरिकों की समस्या के समाधान के लिये जारी किया गया था। जिसका लाभ शहर के यातायात व्यवस्था में होता दिखाई दे रहा है इस मोबाईल नंबर पे वाट्सअप एकाउण्ट बनाया गया है जिसमें शहर के आम नागरिकों के द्वारा अपनी समस्या एवं सुझाव भेजी जा रही है। जिसका समाधान यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा तत्काल किया जा रहा है जिससे आम लोगों को ट्रेफिक संबंधी समस्या न हो। शहर के आम नागरिको के द्वारा लगातार शहर के प्रमुख मार्केट में नो पार्किग की समस्या एवं ट्रेफिक जाम की शिकायत आ रही है, जिस पर यातायात पुलिस द्वारा नो पार्किग में खडी चार पहिया वाहनों का चालान काटा जा रहा है एवं चस्पा की कार्यवाही की जा रही है तथा दो पहिया वाहनों को के्रन के माध्यम सें यातायात थाना सुपेला लाया जा रहा है एवं कार्यवाही कर लोगों को समझाईस दी जा रहीं है कि वे वाहन अपना वाहन नो पार्किग में खडा न करें ताकि शहर की यातायात व्यवस्था सुगम एवं सरल हो तथा ठेला एवं समस्त दुकानदारों को भी समझाईस दी जा रही है कि वे अपना व्यवसाय सडक़ के किनारें लगाये ताकि लोागो के आवागमन में किसी प्रकार की बाधा न आये।