खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईधर्म

देवांगन समाज के जिला स्तरीय विशाल सामाजिक एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन का हुआ आयोजन

हर क्षेत्र में देवांगन समाज अपनी मेहनत और योग्यता के बल पर बढ रहा है आगे -उपमुख्यमंत्री साव

युवक युवतियों के साथ ही पुर्नविवाह के इच्छुक तलाकशुदा, विधवा व विधुरों ने जीवन साथी चुनने दिया परिचय

भिलाई। जिला देवांगन समाज के तत्वावधान में महिला एवं युवा प्रकोष्ठ के द्वारा 24 नवंबर रविवार को कुशाभाऊ ठाकरे भवन, जवाहर  नगर, धमधा रोड, दुर्ग में देवांगन समाज का विशाल सामाजिक एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें जहां 275 युवकों एवं 160 युवतियों ने सम्मेलन में अपने जीवन साथी चुनने परिचय दिया वहीं पुनर्विवाह के इच्छुक 32 तलाकशुदा, विधवा एवं विधुर ने भी अपना परिचय दिया । उक्त जानकारी देते हुए देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरूण साव उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाज सेवी प्रेमचंद देवांगन ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल एवं देवांगन समाज के राष्ट्रीय कोष्टा कोष्टी समिति के उपाध्यक्ष महेश देवांगन, पूर्व सभापति दुर्ग दिनेश देवांगन, बीरगांव नगर के पूर्व महापौर डॉ ओमप्रकाश देवांगन, प्रकाश देवांगन विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह को सम्बोधित करते हुए उप-मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि मेहनत और ईमानदारी देवांगन समाज की ताकत है। आज हर क्षेत्र में देवांगन समाज अपनी मेहनत और योग्यता के बल पर आगे बढ़ रहा है। वर्तमान भाजपा सरकार ने देवांगन समाज के विधायक लखनलाल देवांगन को केबिनेट मंत्री बनाकर समाज का सम्मान बढ़ाया है। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि देवांगन समाज शिक्षित समाज और छत्तीसगढ़ का अग्रणी समाज है, जो और भी समाज के लिए प्रेरणादायक है। दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा कि देवांगन समाज एक अनुशासित समाज है और वस्त्र निर्माण करके सभ्यता सिखाने वाला समाज है। इस समाज के लोग अपनी योग्यता के बल पर शासन एवं प्रशासन में महत्वपूर्ण पदों पर हैं। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने परिचय सम्मेलन में भारी भीड़ को देखते हुए कहा कि दुर्ग जिला देवांगन समाज को ऐसे ही समाजिक आयोजनों के लिए 5 एकड़ जमीन और भव्य भवन की आवश्यकता है। हम दुर्ग जिले के सभी विधायक गणों के सहयोग से इस आवश्यकता की पूर्ति करेंगे। सम्मेलन को अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल ने भी संबोधित किया। समाज के जिलाध्यक्ष पुरानिक राम देवांगन ने अपने स्वागत भाषण में समाज की ओर से जिला के भवन निर्माण हेतु 75 लाख रूपए अनुदान की मांग की। इस अवसर पर अतिथियों ने एक स्मारिका का भी विमोचन किया, जिसमें देवांगन समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का विवरण, समाजोपयोगी लेख-कविताएं एवं अन्य उपयोगी जानकारियां प्रकाशित की गई है। इस अवसर पर देवांगन समाज के जिला अध्यक्ष पुराणिक राम देवांगन, कार्य. अध्यक्ष राकेश देवांगन, सचिव धनुष राम देवांगन, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र लिमजे, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति देवांगन, युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आशीष देवांगन, समाज के वरिष्ठ जन भूषणलाल देवांगन,  भिलाई अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, अलखराम देवांगन, भेदूराम देवांगन, धनुकराम देवांगन, दुष्यंत देवांगन, अशोक देवांगन आदि सहित, जिला, ब्लाक, मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी तथा समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सम्मेलन स्थल पर मंच में उप मुख्यमंत्री अरूण साव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में केक काटकर जन्मदिन मनाया गया और समाज द्वारा शुभकामनाएं दी गई। दुर्ग के परिचय सम्मेलन में दुर्ग जिला के अलावा राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कवर्धा, धमतरी एवं रायपुर से भी लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन सरस्वती देवांगन, हेमा देवांगन एवं पिंकी देवांगन ने संयुक्त रूप से किया। आभार प्रदर्शन कार्यवाहक अध्यक्ष राकेश देवांगन ने किया।

नशे के दो सौदागरों को चिट्टा ( हिरोइन ) के साथ दुर्ग पुलिस ने धर दबोचा

👉अपने आसपास की विश्वसनीय ख़बरों को सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए चैनल को जरुर सब्सक्राइब करे, साथ ही खबर पसंद आये तो लाइक और शेयर करना ना भूलें 🙏🙏🙏
हमारे चैनेल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
👉 https://www.youtube.com/channel/UCVwkkuBGhy4kRfciS7Co3nA
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
👉 https://chat.whatsapp.com/Hwvttg5f2VvAvyjaV9cS8u

Related Articles

Back to top button