
कोंडागांव। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेण्डी ने प्रदेश में टोल टैक्स के नाम पर हो रहे लूट पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कोमल हुपेण्डी ने कहा कि एक तरफ तो सरकार नेशनल हाइवे पर आने जाने वालों वाहनों से मोटी रकम वसूल करती है और टोल में कार्यरत लठैत दुर्व्यवहार भी करते है। वहीं दूसरी ओर टोल पर स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी पर रखने के बजाय दूसरे प्रदेशों से लठैत रखे जाते हैं। स्थानीय युवाओं को छोड़कर बाहरी लोगों को रोजगार अब बर्दाश्त नहीं करेंगे। कोमल हुपेण्डी ने बताया कि रायपुर से जगदलपुर की ओर जाने वाले लोग विशेषकर वाहन चालक बेहद त्रस्त और परेशान होती है। आम आदमी पार्टी टोल टैक्स का पुरजोर विरोध करती है।
सरकार टोल टैक्स में लूट बंद नहीं करेगी तो होगा उग्र आंदोलन- डॉ आशुतोष पाण्डे
टोल टैक्स के विषय पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह संयोजक डॉ आशुतोष पाण्डे ने कहा कि सरकार टोल टैक्स के नाम पर लूटना बंद करे अन्यथा पार्टी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।
http://sabkasandesh.com/archives/74618
http://sabkasandesh.com/archives/74621
http://sabkasandesh.com/archives/74635