छत्तीसगढ़

पुलिस चौकी पोडी थाना बोड़ला जिला कबीरधाम ( छ.ग. ) अवैध मादक पदार्थ के विरूध्द पोडी पुलिस की लगातार कार्यवाही स्पोर्टस बाईक बजाज पल्सर 220 सीसी के साथ आरोपी गिरफतार


संवाददाता जीवन यादव

कवर्धा पोंड़ी (सबका संदेश )जिले में अवैध मादक पदार्थ अंकुश लगाने श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री के एल ध्रुव के निर्देशन एवं श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल कुमार सोनी तथा श्रीमान् एसडीओपी महोदय बोडला श्री अजित ओगरे के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक बृजेश सिन्हा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 01.09.2020 को जरिये मुखबिर सूचना मिला की ग्राम दशरंगपुर तालाब के पास एक व्यक्ति नीले रंग के मोटर सायकल बजाज पल्सर कमांक सीजी 09 जेके 3315 के अवैध मादक पदार्थ रखा है कि सूचना पर हमराह स्टाप व गवाहान के मय शसकीय वाहन क्रमांक सीजी 03 -4915 के रवाना होकर घेराबंदी कर रेडकार्यवाही किये तो एक व्यक्ति अपने मोटर सायकल की डिग्गी में 03 नग पैकेट में अवैध मादक पदार्थ रखा जिसे मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया व आरोपी को गिरफतार किया गया अपराध कमांक 0/2020 धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक बृजेश सिन्हा आर . 513,585,569 सैनिक 13 का सराहनीय योगदान रहा ।


जारी प्रेस विज्ञप्ति

Related Articles

Back to top button