छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
पाईप लाईन फूटा,रिसाली क्षेत्र में आज नही आयेगा पानी
भिलाई। निगम के रिसाली जोन के अंतर्गत आने वाले प्रगति नगर रिसाली में पाईप लाईन फूटने के कारण आज वहां रिपेयिरिंग का कार्य होने के कारण रिसाली के कई क्षेत्रों के घरों में पीने का पानी नही आयेगा।
नगर पालिक निगम भिलाई के जोन 06 के जोन आयुक्त द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जोन 06 अंतर्गत प्रगति नगर रिसाली के सडक़ नम्बर-11 में पाईप लाईन फुट जाने के कारण 28 मार्च को सुधार कार्य किया जायेगा। इस कारण वार्ड 60 एवं 61 के रिसाली बस्ती, इस्पात नगर, अवधपूरी, प्रगति नगर, मैत्रीकुंज, दयानगर, हिन्द नगर, लक्ष्मीनगर, शक्ति विहार तथा आशीष पूर्व एवं पश्चिम में प्रात: कालीन जल प्रदाय प्रभावित रहेगा संधारण कार्य का सुधार पश्चात् दोपहर 12 बजे जल प्रदाय किया जायेगा।