छत्तीसगढ़

पोंडी जबलपुर नेशनल हाइवे पर पीएचई विभाग ने गढ्ढा खोदकर छोड़ दिया था जिसके कारण लोड ट्रक का पट्टा टूटने से ट्रक पलट गया ट्रक पलटने के बाद करा रहे रोड का मरम्मतम

संवाददाता जीवन यादव

कवर्धा पोंडी (सबका संदेश) जबलपुर नेशनल हाइवे पर पीएचई विभाग ने गढ्ढा खोदकर छोड़ दिया था जिसके कारण लोड ट्रक का पट्टा टूटने से ट्रक पलट गया ट्रक पलटने के बाद करा रहे रोड का मरम्मतम
पोंडी जबलपुर नेशनल हाइवे पर पोंडी चौकी से आधे किलोमीटर दूर रात करीबन 3:30 बजे एक ट्रक जिसका गाड़ी नंबर MP09 HG 1951 है । जो मुर्गी दाना भरकर भाटापारा से ग्वालियर की ओर जा रहा था तभी पोंडी से 500 मीटर आगे रोड पर जहाँ पर पीएचई विभाग ने रोड में पाइप लगाने के लिए गढ्ढा खोदकर पाइप डालकर सिर्फ मिट्टी डालकर छोड़ दिया जो भारी बारिश होने के कारण उखड़ गया था जिससे वहाँ गढ़ढ़ हो था। ट्रक ड्राइवर महेश से बात करने पर बताया कि उसका ट्रक गढ्ढे में जाने से उसके ट्रक का पट्टा टूट गया और ट्रक नही सम्हल पाने के कारण अनियंत्रित होकर सामने जाकर रोड से बाहर दाये साइड तरफ पलट गया जिससे ड्राइवर और कन्डेक्टर दोनो बाल बाल बचे दोनो को कोई भी चोटे नही आया वही पीएचई विभाग अपनी कमजोरी छुपाने के लिए सुबह अपने कर्मचारियों को गढ्ढे भरने के लिए भेज दिया जिससे उसके विभाग की लापरवाही किसी को दिखाई न दे।

Related Articles

Back to top button