छत्तीसगढ़स्वास्थ्य/ शिक्षा
Kondagaon- बालिकाओं को स्वस्थ के प्रति किया गया जागरूक
कोंडागांव। तहसील मुख्यालय कोंडागांव से सात किलोमीटर दुरी पर बसा ग्राम कुसमा मे दिनांक 30/08/2020 को किशोरी बालिकाओं के स्वस्थ को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गाँव के सरपंच सन्तुराम कोर्राम, उप सरपंच जगेन्द डहरिया, वार्ड पंच मोहलाबत्ती, पार्वती, अहिल्या, भुवन, मितानिन ट्रेनर लता साहू, स्वस्थ पंचायत समन्वयक पीलाराम पाण्डेय ने किशोरी बालिकाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देने के लिए जागरूक किया और सेनेटरी नेपकिन का वितरण किया। कार्यक्रम में बच्चो का उत्साह बढ़ाने के लिए कुर्सी दौड़ व मटकी फोड़ का खेल करवाया। इस मौके पर मितानिन रामकुमारी, लक्ष्मी, देवकी, वीणा, सावती भी उपस्थिति रहे।
Read more
http://sabkasandesh.com/archives/74003
http://sabkasandesh.com/archives/73981
http://sabkasandesh.com/archives/74041