आज दिनांक 30.8.2020 को कबीरधाम जिलें में 27 कोरोना पाजिटिव चिंहाकिंत हुये तथा इलाज उपरांत 08 मरीज का डिस्चार्ज हुआ
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/08/Screenshot_2020-07-21-18-53-13-72-10.jpg)
आज दिनांक 30.8.2020 को कबीरधाम जिलें में 27 कोरोना पाजिटिव चिंहाकिंत हुये तथा इलाज उपरांत 08 मरीज का डिस्चार्ज हुआ हैं ।
आज दिनांक 30.8.2020 को कबीरधाम जिलंे के सभी ब्लाक में व्ही.टी.एम – 52 , र्टूनॅाट – 04 आर.डी एन्टीजेंन- 84 सेम्पलिंग किया गया।
आज दिनांक को कोरोना पाजिटिव चिंहाकिंत मरीज का विवरण निम्नानुसार है:-
दिनंाक 30.8.2020 को विकासखंड कवर्धा के शहरी क्षेत्र से 21 ,विकासखंड बोड़ला के पोंडी से 3 तथा विकासखंड पंडरिया के कुकदुर क्षेत्र से 3 । कुल 27 नये धनात्मक मरीज पाया गया जिनका कान्ट्रेट टेªसिंग कर कोविड केयर सेन्टर महाराजपुर में भर्ती किया जा रहा है, एवं आस-पास एक्टिव सर्विलेंस किया जा रहा है।
आज दिनांक 30.8.2020 तक कुल 20129 सेंपल लिए गये है जिसमें से 18633 की रिर्पोट प्राप्त हुई है। अब तक प्राप्त रिर्पोट में 400 पाजिटिव तथा 18230 निगेटिव पाये गये है। आज तक पाये गये 400 पाजिटिव चिंहाकिंत मरीजों में से 261 मरीजों को इलाज उपरांत डिस्चार्ज किये जा चुके है इस प्रकार अभी की स्थिति में जिले में 139 कोरोना पाजिटिव मरीजों का इलाज जारी है एवं 01 मरीज की मृत्यु हुई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
जिला कबीरधाम (छ.ग.)