छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अमृत मिशन एवं जनहित के अपूर्ण कार्यो को पूर्ण करने पर वोरा ने दिया जोर

दुर्ग। विधायक अरुण वोरा ने नगर निगम आयुक्त सुनील अग्रहरि को ज्ञापन सौंपकर अमृत मिशन योजना के विषय में चर्चा करते हुए कहा कि योजना को वर्ष 2020 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है, जबकि अब तक 25 प्रतिशत कार्य ही हो पाया है जिसमें जल संकट निवारण एवं जर्जर पाइप लाईन बदलने 446 किमी की पाइप लाइन शहर में बिछाई जानी है किंतु अब तक केवल 155 किमी ही पाइप लाइन ठेकेदार द्वारा बिछाई गई है। वहीं गार्डन के कार्य भी आधे अधूरे हैं। डीपीआर के अनुसार 49564 मकानों को नल कनेक्शन दिया जाना है जिसमे नगर निगम दुर्ग द्वारा 19037 एवं भागीरथी योजना से 9010 नल कनेक्शन ही प्रदान किए गए हैं। अभी भी 21517 घरों में नल कनेक्शन दिया जाना है। विधायक ने आयुक्त से चर्चा में पूर्व की सरकार द्वारा भागीरथी नलजल योजना में वाटर मीटर का पैसा गरीब हितग्राही से वसूले जाने को अन्यायपूर्ण बताया उन्होंने भागीरथी योजना में वाटर मीटर का प्रावधान हटाने एवं घरेलू कनेक्शन नि:शुल्क दिए जाने की भी मांग की। गर्मी आते ही विभिन्न वार्डों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो जाती है जिसके लिए नगर निगम को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है जिसमें शहर में धीमी गति से चल रहे विकास कार्यो, निराश्रित पेंशन, शहर की साफ -सफाई तथा प्रधानमंत्री आवास में सडक़ एवं पानी से संबंधित समस्याओं का जल्द निराकरण शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जनहित में स्वीकृत एवं प्रारम्भ हो चुके कार्यों की गति बढ़ाई जाए। अधोसंरचना मद के स्वीकृत 22 करोड़ के सभी कार्य कराए जाएंगे उनमें से अप्रारंभ कार्यों को आचार संहिता के समाप्त होते ही प्रारंभ होंगे। इस दौरान विधायक वोरा, सभापति राजकुमार नारायणी, राजेश शर्मा, प्रकाश गीते एवं अंशुल पांडेय मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button