ग्रेटर नोएडा गौर सिटी 2 गौतम बुध नगर GC 16 सोसाइटी के फ्लैट नम्बर 10034 में लगभग 6 बजे आग लगी

ग्रेटर नोएडा गौर सिटी 2
गौतम बुध नगर GC 16 सोसाइटी के फ्लैट नम्बर 10034 में लगभग 6 बजे आग लगी।
GC 16 सोसाइटी के फ्लैट नम्बर 10034 में लगभग 6 बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई।फ्लैट बाहर से लॉक था,धुआँ निकलते देख आस पास के लोगों ने सूचना दी।मौके पर maintenance से अजय आनन्द अवधेश,हरेन्दर,वीरेंदर,शाहिद,प्लम्बर श्री राम आदि ने पहले फ्लैट के शीशे तोडे फिर शाहिद ने भरसक प्रयास कर फ्लैट का दरवाजा तोड़ा। फिर धुआँ कम होने के बाद होस रील,एवं, RRL का प्रयोग कर आग पूरी तरह बुझाई ।सिक्योरिटी से भदौरिया एवं सुरेश मिश्रा ने भी भरपूर मेहनत की।
अंदर बैड रुम में बैड के उपर प्रैस रखी पायी गई,जिसका तार बोर्ड में लगा हुआ था। एक बैड रुम का पूरा सामान खाक हो गया,बाकी नुक्सान बच गया।

पाया गया कि फ़ायर सिस्टम ने पूरी तरह से काम किया, अलार्म भी बजा,स्प्रिंकलर भी ब्लास्ट हुए और आग को बढ्ने से रोके रखा।
अभी केवल उस फ्लैट की लाईट काट दी गई है, निवासी के मित्र मौके पर मौजूद थे /
महेंद्र प्रताप सिंह दिल्ली क्राइम प्रेस के सदस्य द्वारा भेजी गई रिपोर्ट



