छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी ने विधायक यादव की उपस्थिति में प्रशासन को दिये 15 लाख का चेक

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र ने सदैव ही संकटकाल में मदद की अपनी परंपरा को कायम रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के रोकथाम व इलाज हेतु किए जा रहे प्रयासों को गति देने हेतु सहयोग के लिए आगे आया है। इसी क्रम में से बीएसपी ने अपने सीएसआर गतिविधियों के तहत निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के माध्यम से कोविड-19 के इलाज व रोकथाम के मद्देनजर जिला प्रशासन को 15 लाख रुपये से अधिक का योगदान दिया।

शहर के महापौर व विधायक देवेन्द्र यादव की उपस्थिति में सोमवार 24 अगस्त को बीएसपी के नगर सेवाएँ विभाग के मुख्य महाप्रबंधक पी के घोष द्वारा दुर्ग जिला के कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे को 15.2 लाख रुपये की राशि का चेक को सौंपा गया।

इस अवसर पर भिलाई नगर निगम के आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी, बीएसपी के महाप्रबंधक सीएसआर सी वी श्रीवास्तव, महाप्रबंधक टीएसडी मोहन देशपाण्डे सहित बीएसपी के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

ज्ञातव्य हो कि इससे पूर्व भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा कोविड-19 महामारी के जंग में सहयोग करते हुए छत्तीसगढ़ के मु यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये का अंशदान किया था।

Related Articles

Back to top button