छत्तीसगढ़ के सभी बेरोजगार और कर्मचारी संगठन अब एक मंच में, अनेकता में एकता हुई चरितार्थ – अमित
छत्तीसगढ़ के सभी बेरोजगार और कर्मचारी संगठन अब एक मंच में, अनेकता में एकता हुई चरितार्थ – अमित
ऽ बेरोजगारों की मांगो लेकर अमित जोगी उपवास में बैठे
ऽ रोजगार हमारा जन्म सिध्द अधिकार और इस हम लेकर रहेंगे – अमित
ऽ गांधी धुन रघुपति राघव, राजाराम और जय होवे तोर छत्तीसगढ़ मैया के भजन से गूंजा उपवास परिसर…
ऽ अमित का ऐलान, बेरोजगारों के अधिकार के लिए जारी रहेगा मेरा उपवास
रायपुर, छ0ग0, दिनांक 23 अगस्त 2020। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित अजीत जोगी प्रदेश के लाखों बेरोजगारों और कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने के लिए आज गांधीवादी रास्ते पर चलते हुए उपवास में बैठ गए हैं। जोगी ने कहा छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार 36 गढ़ के सभी बेरोजगार और कर्मचारी संगठन अब एक मंच में आ गए हैं। रविवार के दिन संपूर्ण लॉकडाउन के बावजूद हजारों की संख्या में बेरोजगार और कर्मचारी साथी सिविल लाईन स्थित जोगी निवास अनुग्रह पहुंचे और अपना समर्थन देकर छत्तीसगढ़ की अनेकता में एकता को चरितार्थ किया है।
जोगी छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना और छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र प्रथम मुख्यमंत्री स्व अजीत जोगी जी चित्र में माल्र्यापण करके उपवास में बैठे। बड़ी संख्या में बेरोजगार और कर्मचारी साथियों को संबोधित करते हुए अमित जोगी ने कहा कि रोजगार हमारा जन्म सिध्द अधिकार हैं और इसे हम लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने जनघोषणा पत्र में सरकार बनने के 10 दिन के अंदर नौकरी, नियमितिकरण, और बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था लेकिन पिछले १८ महीने से सिर्फ़ खोखली घोषणाओं करने के अलावा कुछ नहीं किया है।
अमित जोगी ने भूपेश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए सवाल किया कि जब कोरोनाकाल में सरकार प्रदेश भर में शराब की होम डिलिव्री और निगम मंडल अध्यक्षों की हो सकती है, तो नौकरी नियमितिकरण और भत्ता क्यों नहीं दे सकती? उन्होंने पूछा कि क्या सरकार की नजर में अब छ0ग0 के युवा केवल गोबर बीनने लायक ही बचे हैं? आज की सभा का समापन करते हुए अमित ने ऐलान किया कि बेरोजगारों और कर्मचारियों के अधिकार के लिए जारी रहेगा मेरा उपवास।
सभा में एक एक कर के प्रदेश के विभिन्न बेरोजगार और कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने पुरजोर तरीके से अपनी आवाज को बुलंद किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान जोगी निवास अनुग्रह रघुपति राघव राजाराम और जय होवे तोर छत्तीसगढ़ मैया गीत से गूंजता रहा है।
आज अमित जोगी के साथ उपवास में बैठने वालों में प्रमुख रूप से पुलिस भर्ती संघ, संघर्षशील प्रेरक संघ, विद्यामितान संघ, CAF भर्ती संघ, SI भर्ती संघ, छ.ग दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ, स्कूल सफाई कर्मी संघ, छत्तीसगढ़ संयुक्त, अनियमित कर्मचारी संघ, प्रशिक्षित नेत्र सहायक संघ, आयुष चिकित्सक संघ, स्वच्छ भारत मिशन संविदा कर्मचारी संघ, दिव्यांग पुर्नवास कार्यकर्ता संघ, जनभागीदारी शिक्षक संघ, स्वास्थय भारत मिशन (SBM) कर्मचारी संघ, यातायात महासंघ, अपपे्रंटिस छात्र संघ, अतिथि शिक्षक संघ, स्टाफ नर्सिंग संघ, मनरेगा रोजगार सहायक संघ, विघुत संविदा कर्मचारी संघ, छ.ग. प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ, आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ, नगर निगम उपअभियंता अधिकारी संघ, अस्सिटेंट प्रोफेसर भर्ती संघ, छत्तीसगढ़ सहायक चिकित्सक अधिकारी संघ (RMA), पात्र (सी.जी)- सेट व्यापम 2019 अभ्यर्थी संघ, पंचायत सचिव महासंघ, कोटवार महासंघ, सहायक व्याख्याता संघ, संयुक्त प्रगतिशील कर्मचारी महासंघ, बस कर्मचारी कल्याण समिति, दैनिक वेतन कर्मचारी छ.ग. विपणन संघ, अतिथि व्याख्याता महासंघ, छ.ग. प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, ट्रेड यूनियन कौसिल, संयुक्त बस्तर मुक्ति मोर्चा, (NMDC) प्रभावित किसान मोर्चा, इंडियन फोरन मेडिकल अभ्यर्थी (आईएफ़एमएस) वेलफेयर संघ, शिक्षक भर्ती (D॰ED, B॰ED)संघ एवं JCCJ के संयोजक श्री तिलक राम देवांगन और अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे ।
भगवानु नायक
प्रवक्ता
Jyotish Kumar sabka sandesh.com