आज स्वयंसेवी संस्था भोरमदेव रोवर ओपन क्रू एवं मां सिंहवाहिनी रेंजर ओपन टीम,कवर्धा(संबद्ध- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, नई दिल्ली) ने पक्षी मित्र अभियान

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़कवर्धा-आज स्वयंसेवी संस्था भोरमदेव रोवर ओपन क्रू एवं मां सिंहवाहिनी रेंजर ओपन टीम,कवर्धा(संबद्ध- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, नई दिल्ली) ने पक्षी मित्र अभियान
की शुभारम्भ किया। साथ ही रोवर-रेंजर ने लॉकडाउन का पालन करते हुये कॉल कोंफ्रेंस के माध्यम सदस्यों ने शपथ लिया कि आज से हम प्रतिदिन अपने-अपने घरों के आंगन एवं छतों में पक्षियों(चिड़ियों)के लिए दाना-पानी से भरा एक सकोरा(अनाज व पानी) की व्यवस्था करेंगे साथ ही अपने परिजनों,मित्रो व परिचित लोगो से निवेदन करेंगे।मानव अपनी जरूरतों की व्यवस्था स्वयं कर लेते हैं किंतु बेजुबन पक्षियां नही जिसके अभाव में पक्षियां मर रही हैं। तपती धूप में दाने-पानी के लिए उड़ते पंछियों की भूख प्यास मिटाइए, पक्षी मित्र अभियान में शामिल होकर अपने घर के आँगन या छत पर एक सकोरा अवश्य रखें।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100


