देश दुनिया

, प्र, ओबीसी आरक्षण 27 प्रतिशत किया जाये म, प्र, के बालाघाट जिले बिरसा तहसील

म, प्र, ओबीसी आरक्षण 27 प्रतिशत किया जाये म, प्र, के बालाघाट जिले बिरसा तहसील के ग्राम डोँगरिया कनिया कचनारी सालेटेकरी तथा अन्य ग्रामो में ओ, बी, सी, युवक म, प्र, के समस्त ओ, बी, सी युवको को जागरूक कर रहें हैं ग्राम डोँगरिया मेँ ओ, बी, सी, आरक्षण को लेकर युवाओ के द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे नौजवान शिक्षित युवक अपने हक के लिए सामने आये। युवाओ मेँ सरकार के प्रति आक्रोश साफ छलक रहा है। जिसमे आस पास के ओ, बी, सी, युवक समाहित हुये जिसमे युवा बलराम यादव, मुकेश काँवरे पवन बघेल ,परसराम बोरीकर, राजकुमार यादव, अशोक यादव, कौशल यादव, तोमेश यादव, मनीराम, धनीराम ,राम नागेश्वर, शिवा भँवरे, दिपक वर्मा ,चेतन ठाकरे, अजय यादव, दिपेद्र यादव, और अन्य युवा साथियों ने ओ, बी, सी, आरक्षण को लेकर हामी भरी गई । हमें ओ, बी, सी, आरक्षण 27 प्रतिशत दिया जाये

Related Articles

Back to top button