छत्तीसगढ़

संयुक्त स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी संघ ने नियमितिकरण को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

केशकाल। छ.ग. राज्य संयुक्त स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल बडेराजपुर एवं केशकाल ब्लाॅक के कर्मचारी प्रतिनिधिमंडल द्वारा इनके पुराने मांग जो पिछले कई वर्षाें से संविदा पर कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों को राज्य शासन द्वारा नियमितिकरण की मांग एवं छ.ग. शासन की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये राज्य सरकार द्वारा विभिन्न पदों पर नियमित नियुक्ति प्रक्रिया में पिछले कई वर्षाें से संविदा नियुक्ति में विभिन्न पदों में कार्यरत अनियमित कर्मचारियों को उनके पिछले अनुभव के आधार पर कम से कम 50 प्रतिशत भर्ती में संविदा कर्मचारियों को भी लेने हेतु माननीय मुख्यमंत्री छ.ग.शासन का ध्यान विधायक केशकाल के माध्यम से आकर्षित करने हेतु ज्ञापन दिनांक 21 अगस्त 2020 को श्री संतराम नेताम विधायक केशकाल को दी जिस पर विधायक द्वारा उनके समसस्याओं को संवेदना पूर्व सुनने व समझने एवं उनके जायज मांगों को माननीय मुख्यमंत्री छ.ग. शासन का ध्यान आकर्षित करने हेतु तत्काल अनुशंसा पत्र मुख्यमंत्री छ.ग. शासन को भेजा है।

विधायक से ज्ञापन सौपने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला ईकाई अध्यक्ष श्रीमती कौशिल्या मंडावी एवं संयुक्त स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ के कोण्डागांव जिला ईकाइ अध्यक्ष सुधीर द्विवेदी के साथ इनके शिष्टमंडल के कर्मचारियों की ओर से सर्वप्रथम हरियाली तीज पर्व की हार्दिक शुभकानाएं एवं बधाई दी। साथ ही संतराम नेताम विधायक द्वारा कर्मचारी संघ के द्वारा प्रेषित ज्ञापन पर छ.ग. के मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षण करने हेतु तत्काल अनुसंशा पत्र भेजा गया है, जिसमें पिछले लंबित मांगों को गंभीरता पूर्व विचार करते हुये आवश्यक कार्यवाही हेतु निवेदन किया गया है। विधायक द्वारा मुख्यमंत्री के नाम भेजे पत्र को संयुक्त स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ एवं जिला ईकाइ संघ के द्वारा संतराम नेताम को धन्यवाद देते हुये आभार व्यक्त किया है, उपस्थित समस्त महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा विधायक को हरियाली तीज पर्व पर हार्दिक बधाई शुभकानाएं प्रेषित की।

http://sabkasandesh.com/archives/72675

http://sabkasandesh.com/archives/72669

http://sabkasandesh.com/archives/72672

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button