ठगी की नया तरीका आया सामने रेस्टोरेंट में श्री आफ़र देकर सख्त को जाल में फंसाया लिंक पर क्लिक करते ही खाते से राशि पार
ठगी की नया तरीका आया सामने रेस्टोरेंट में श्री आफ़र देकर सख्त को जाल में फंसाया लिंक पर क्लिक करते ही खाते से राशि पार
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर
राजधानी रायपुर में ऑनलाइन ठगी थमने का नाम नहीं ले रही है यहां लगातार इस तरह के के सामने आ रहे हैं अब तो ऑनलाइन ठगी करने वालों ने अपना तरीका बदल लिया है नए-नए ट्रिक्स अपना कर पढ़े लिखे लोगों को भी रेस्टोरेंट में फ्री थाली का ऑफर देकर एक व्यक्ति को को अपने जाल में फंसा लिया दरअसल सोशल मीडिया में रायपुर के एक नामी रेस्टोरेंट के नाम पर एक थाली के आर्डर पर दो थाली का विज्ञापन दिया गया था ग्राहक के कॉल करने पर ठगने पहले ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा जैसे ही उसने ऑनलाइन पेमेंट के लिए दी गई कि लिंग पर क्लिक किया उसके खाते से ₹12000 रुपए पार हो गए युवक ने ठगी की शिकायत मौदहापारा थाने में की है पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया ह