छत्तीसगढ़
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु किसान पंजीयन के संबंध में समीक्षा बैठक 19 एवं 20 अगस्त को

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु किसान पंजीयन
के संबंध में समीक्षा बैठक 19 एवं 20 अगस्त को
कांकेर समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का खरीदी के लिए किसानों के पंजीयन के संबंध में 19 एवं 20 अगस्त को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से बैठक सह प्रशिक्षण रखा गया है। 19 अगस्त की बैठक में कांकेर, चारामा एवं नरहरपुर विकासखण्ड के तथा 20 अगस्त की बैठक में भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, दुर्गूकोंदल और कोयलीबेड़ा (पखांजूर) विकाखण्ड के धान खरीदी से संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों जैसे- पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, समिति प्रबंधक, नोडल अधिकारी जिला सहकारी बैंक सहित राजस्व एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों को उपस्थित होने के लिए कलेक्टर के.एल. चौहान द्वारा निर्देशित किया गया है।