भगवान परशुरामजी की जय अखण्ड ब्राम्हण समाज की बहनों दीदियों बेटियों आप सब को प्रणाम
भगवान परशुरामजी की जय
अखण्ड ब्राम्हण समाज की बहनों दीदियों बेटियों आप सब को प्रणाम।
हम सब तीज मिलन कार्यक्रम आयोजन ,ता,,,,,26,,,,,,अगस्त को भीमाताल शनिमंदिर पास करने जा रहे।बहनोंआप सभी अनिवार्य अधिक से अधिक आयोजन में सम्मिलित होवे ये एक दिन वर्ष में आपका है 12 से 4तक पूरे साज श्रृंगार कर आवे।कार्यक्रम रूपरेखा।शिवशक्ति की आराधना उपरांत,,,
1,,,,,,स्वेक्षानुसार सुहाग सामान आदान प्रदान कर एक दूसरे से आशिर्वाद लेना
2,,,,,तीज व्यंजन लेकर आना ठेठरी खुर्मी मठरी अरसा जो भी आप की मर्जी जिसकी व्यंजन सबसे अकर्षक हो उसे अध्यक्ष की ओर से पुरस्कार ।
3,,,,,तीज सुंदरी,भादो दामिनी और सुश्रृंगारिका ,की उपाधि प्रातियोगिता पर सम्मान कर पुरस्कृत किया जाएगा।
4,,,,,,जो भी बहने प्रतियोगिता में शामिल होने की इक्छुक हो ।इस ग्रुप में नाम प्रेषित कर दर्ज करावे।
समापन ,,,,,,चाय और सामूहिक तीज मिलन नित्य के साथ
अखण्ड ब्राम्हण समाज महिला प्रकोष्ट अध्यक्ष जांजगीर
आशा दुबे
प्रांतीय विधि प्रकोष्ट जिला जांजगीर अध्यक्ष
ममता तिवारीअजय शर्मा अध्यक्ष पुरुष प्रकोष्ठ प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज जिला इकाई जांजगीर