खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्ग भाजना ने मनाया पूर्व पीएम बाजपेयी का पुण्यतिथि

दुर्ग। भारतीय राजनीति के अजातशत्रु भारतीय जनता पार्टी के पिता स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। भारतीय जनता पार्टी के पितामह अजातशत्रु जिन्होंने छत्तीसगढ़ के राज्य का निर्माण किया,जिन्होंने अपनी कविताओं के माध्यम से संपूर्ण जीवन का सार चित्र अंकित कर दिया ऐसे दिव्य पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा दी गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष उषा टावरी, पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर ,वरिष्ठ भाजपा नेता अजय तिवारी ,जिला मंत्री संतोष सोनी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष दिनेश देवांगन उपस्थित थे।

इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष उषा टावरी ने कहा कि  भारतीय राजनीति का प्रकाश पुंज अजातशत्रु अर्थात जिसका विपक्षी पार्टियों से ना कभी बैर ना कोई गिला ना कोई शिकवा, उन्होंने अपनी कविताओं के माध्यम से संपूर्ण जीवन का सार चित्र अंकित किया जिन्होंने छत्तीसगढ़ वासियों को अपने घर के पते पर छत्तीसगढ़ लिखने का हक दिलाया, बल्कि राजनीतिक दृढ़ इच्छा के चलते परमाणु बम का परीक्षण कर वैश्विक पटल पर हमारे देश को और मजबूत रूप से उभारा ऐसे महान शख्सियत परम श्रद्धेय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें शत-शत नमन करती हूं उन्होंने न सिर्फ मूल्यों और आदर्श को आधार मानकर अपनी राजनीति से भारत में सुशासन के युग की शुरुआत की तथा भाजपा को वटवृक्ष बनाने में आपका योगदान सर्वविदित है। लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति आपकी प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणास्पद है। इस दौरान बानी सोनी, सतीश समर्थ मंडल अध्यक्ष लुकेश बघेल व दीपक चोपड़ा,  पूर्व मंडल अध्यक्ष विनायक नातू, भाजयुमों जिला महामंत्री नितेश साहू, राजा महोबिया,गौरव शर्मा, के. एस. चौहान, भाजयुमों मंडल अध्यक्ष तेखन सिन्हा, महेश जैन, विजय ताम्रकार, अश्वनी चंदेल, मोहन केशवानी व अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button