बहुचर्चित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा में आया नया मामला

बहुचर्चित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा में आया नया मामलाकान्हा तिवारी
*विदित हो कि मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बीएमओ डॉक्टर कात्यायनी सिंह पर एक महिला मरीज के गर्भपात करने के एवज में ₹10000 मांगने की शिकायत कलेक्टर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जांजगीर-चांपा और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर से लिखित में की गई थी परंतु आज पीड़ित कोमल मनहर के घर पर पहुंच कर अपने आप को हॉस्पिटल स्टाफ बताते हुए पोषण पुनर्वास केंद्र के स्टाफ विकास गबेल तथा आरबीएसके (चिरायु) के ड्राइवर कमल गबेल ने कोमल मनहर को बोला कि हम लोग मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हैं हमें कात्यायनी सिंह ने भेजा है जांजगीर से जांच अधिकारी आए हैं और आप को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा बुलवा रहे है कह कर कोमल मनहर को बताया गया और उससे कहा गया कि आप लोगों को जांजगीर से आए हुए जांच टीम ने मालखरौदा अस्पताल बुलवाने के लिए भेजे हैं तभी कोमल मनहर को संदेह लगा उसने सीएमएचओ डॉक्टर एसआर बंजारे को फोन लगाया और पूछा की सर हमारे वाले मामले में आप लोगों के द्वारा कोई जांच टीम गठित हुआ है क्या ? तब सीएमएचओ ने जवाब दिया कोई भी जांच टीम गठित नहीं हुआ है आपको जांच टीम गठित होने पर पूर्व से सूचना दिया जाएगा तभी मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आए हुए लोगों से कोमल मनहर ने कहा की मैं आप लोगों के साथ नहीं जाऊंगा इस प्रकार से कोमल मनहर को धोखे में रखकर उसके लिये गाड़ी भेजवाना कही न कही बड़ी साजिस या मामला संदेहास्पद लग रहा है।