श्रीराम का ननिहाल छत्तीसगढ़ राम मय दिखा-सोनू
दुर्ग। श्री राम मंदिर निर्माण के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश एन0एस0यू0आई के निर्देशानुसार एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के आव्हान पर दुर्ग जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सोनू साहू के नेतृत्व में एनएसयूआई के कार्यकर्ताटओं एवम वार्डवासियों के सहयोग से श्री राम मंदिर को दीपो से सजा कर दीपमय किया गया। राम मंदिर निर्माण को एक सांस्कृतिक पर्व के रूप में एनएसयूआई ने मनाया, साथ ही ननिहाल चंदखुरी में हर्षोल्लास से प्रदेश में दीप प्रज्वलित छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएसयूआई के अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार किया है । आकाश शर्मा के अनुसार पूरे प्रदेश में प्रत्येक जिले, शहर विधानसभा, ब्लॉक और ग्रामों में घर-घर दीप प्रज्वलित कर एनएसयूआई परिवार मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मभूमि में मन्दिर निर्माण के इस अवसर को पर्व के रूप में मनाये। न्यायालय के निर्णय के स्वरूप पूरे हर्षोल्लास से मन्दिर का निर्माण कार्य का भूमिपूजन कल देश के प्रधानमंत्री के कर कमलों से हुआ है, प्रत्येक समुदाय में इसकी खुशियां झलक रही हैं. भारत सनातन संस्कृति का देश है और भगवान राम इसके महत्वपूर्ण अंग जिन्होंने विश्व को त्याग, धीरज, बलिदान, सत्य की राह प्रदर्शित की है, आज उन्ही की राह पर पूरा विश्व चल रहा है।